ICICI AMC To Acquire Stake in Federal Bank: फेडरल बैंक में ICICI AMC के हिस्सेदारी खरीदने से संबंधित बड़ा अपडेट आया है. फेडरल बैंक ने गुरुवार को जानकारी दी है कि ICICI AMC को फेडरल बैंक में 9.95 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति भारतीय रिजर्व बैंक से मिल गई है. आरबीआई ने यह अनुमति बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के तहत दी है. फेडरल बैंक के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है और गुरुवार को यह 1.55 फीसदी तेजी के साथ 155 रुपये पर बंद हुए हैं. आज साल के आखिरी कारोबारी दिन भी इसके शेयरों में तेजी रहने की उम्मीद बनी हुई है.


फेडरल बैंक ने दी यह जानकारी


आरबीआई से फेडरल बैंक में ICICI AMC के हिस्सेदारी खरीदने की परमिशन प्राप्त करने में बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्याम श्रीनिवासन ने बेहद अहम भूमिका निभाई गै. वह साल 2010 से बैंक के एमडी और सीईओ के पद पर कार्यरत हैं और उनका टेन्योर सितंबर 2024 में खत्म हो रहा है. ऐसे में अपने कार्यकाल के खत्म होने से पहले पर इस डील को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. 


फेडरल बैंक ने अभी तक नए एमडी के चयन को लेकर कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी है. बैंक ने 28 दिसंबर को ICICI AMC के हिस्सेदारी खरीदने की परमिशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक ने फेडरल बैंक में ICICI AMC को 9.95 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद दोनों के बीच डील का रास्ता साफ हो गया है.


बैंक को होगा फायदा


इससे पहले फेडरल बैंक के सीईओ श्याम श्रीनिवासन ने फिनटेक कंपनी की बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ती उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि फिनटेक कंपनियों की मदद से बैंकों को ग्राहकों तक बेहतर ढंग तक पहुंचने में मदद मिलेगी और इससे दोनों की बीच कंपटीशन के बजाय सहयोग बढ़ेगा.  इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भविष्य में बैंक का प्लान है कि वह फिनटेक कंपनियों की मदद से ज्यादा से ज्यादा बचत खाता खोलें. फिलहाल फेडरल बैंक हर दिन 15,000 से अधिक सेविंग खाते खोल रहा है जिसमें से 60 फीसदी अकाउंट्स को फिनटेक कंपनियों की मदद से खोला जा रहा है. ऐसे डिजिटल खाते में फिनटेक कंपनियों का अहम रोल होगा जो बैंक की भविष्य की प्लानिंग का मुख्य हिस्सा है.


ये भी पढ़ें-


FirstCry के आईपीओ को लेकर आई बड़ी खबर, रतन टाटा बेचेंगे इतनी हिस्सेदारी, जानें क्या है कंपनी का प्लान