हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा है कि इजरायल हमास के लड़ाकों के शरीर से अंग निकाल ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को इजरायली सेना ने हमास के लड़ाके ने जो शव लौटाए थे उसमें कई अंग गायब थे. इजरायल की ओर से इस आरोप पर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि हमास के लड़ाकों को इजरायल ले जाने और फिर वापस लौटाने पर इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जंग के मैदान में शवों की पहचान कर पाना मुश्किल काम होता है. इसलिए लड़ाकों को इजरायल ले जाया गया और फॉरेसिक जांच के बाद वापस लौटा दिया गया.


कितना हकीकत कितना फसाना?


इजरायल पर पहले भी कई बार मानव अंगों की तस्करी के आरोप लग चुके हैं. पिछले महीने सुपर मॉडल गिगी हदीद ने दावा किया था कि इजरायल उन फिलिस्तिनियों के शरीर से अंग निकाल ले रहा है जो मर चुके है और किसी तरह इजरायल के हाथ लग गए हैं. कई जानकार मानते हैं कि एक पक्ष ये भी हो सकता है कि जंग के मैदान से इजरायल ने हमास के लड़ाकों को इजरायली नागरिक समझ कर फॉरेंसिक जांच की हो. पोस्टमोर्टम करने के दौरान शरीर के अंगों का परीक्षण किया हो, जिसे हमास प्रशासित मानव अंग तस्करी बता रहा है.


ये भी पढ़ें:
Pakistan Fatah-II: भारत के सामने चुनौती पेश कर सकता है पाकिस्तान! नए रॉकेट सिस्टम फतह-2 के सफल परीक्षण का किया दावा