Provisional Payroll Data of EPFO Employees: देश में संगठित क्षेत्र के ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में नौकरियां बढ़ गई हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अगस्त माह 2022 में 16.94 लाख सब्सक्राइबर्स को शामिल किया गया है. यह संख्या पिछले साल अगस्त की तुलना में 14.4 प्रतिशत ज्यादा है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के गुरुवार को जारी रेगुलर सैलरी पर रखे गए कर्मचारियों (पेरोल) के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त के दौरान कुल 16.94 लाख सदस्यों में से करीब 9.87 लाख नए मेंबर्स पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं.


9.87 लाख नए सदस्य जुड़े 
आपको बता दें कि अगस्त माह के दौरान जोड़े गए 9.87 लाख नए सदस्यों में से लगभग 58.32 प्रतिशत 18 से 25 साल की उम्र के हैं. करीब 7.07 लाख सदस्य योजना से बाहर निकले लेकिन ईपीएफओ (EPFO) के तहत आने वाले संस्थानों में शामिल हो गए है. इन लोगों ने अपने खातों से आखिरी निकासी का विकल्प चुनने की जगह अपने फंड को पिछले पीएफ खाते में ट्रांसफर किया है.


3.63 लाख महिलाएं बढ़ी
सूत्रों के अनुसार अगर स्त्री-पुरूष को लेकर विश्लेषण करें तो अगस्त 2022 में 3.63 लाख महिलाएं शुद्ध रूप से संगठित क्षेत्र से जुड़ीं है. साथ ही महिलाओं की सदस्यता में 1 साल पहले की तुलना में 22.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मासिक आधार पर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड और बिहार में शुद्ध रूप से ईपीएफओ के दायरे में आने वाले सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी का ट्रेंड है.


ये राज्य है सबसे आगे 
ईपीएफओ डाटा से पता चलता है कि ऑर्गनाइज्ड सेक्टर  में नौकरियां के मामले में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली सबसे आगे बने हुए हैं. इन राज्यों ने अगस्त 2022 के दौरान शुद्ध रूप से 11.25 लाख सदस्य (EPFO Members) जोड़े हुए है. यह आंकड़ा सभी आयु समूहों में जोड़े गए सब्सक्राइबर्स (सदस्यों) का 66.44 प्रतिशत फीसदी रहा है.


 


ये भी पढ़ें-


Google CCI Penalty: गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना, देखें क्या है वजह