EPFO Passbook: संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोग अपनी सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा करते हैं. इन पैसों को कर्मचारी इमरजेंसी की स्थिति या रिटायरमेंट के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फंड में केवल कर्मचारी ही नहीं बल्कि एंप्लॉयर भी एक हिस्सा जमा करता है. अगर आप भी पीएफ अकाउंट होल्डर हैं और घर बैठे यह चेक करना चाहते हैं कि आपके खाते में कुल कितनी राशि जमा है तो इस काम को केवल 4 आसान तरीके से कर सकते हैं. ईपीएफ अपने करोड़ों खाताधारकों को मोबाइल और डिजिटल तरीके से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है. आइए जानते हैं किस से आप बिना झंझट के घर बैठे ईपीएफ पासबुक चेक कर सकते हैं-


इस तरह ईपीएफ बैलेंस कर सकते हैं चेक-


1. केवल मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफ बैलेंस करें चेक-


ईपीएफओ अपने करोड़ों खाताधारकों को केवल मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से 011- 22901406 नंबर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद अपने पास कुछ ही मिनटों में एक मैसेज आएगा. इसे खोलने पर आपको अपने बैलेंस का पता चल जाएगा.


2. एसएमएस के जरिए कर सकते हैं चेक


मिस्ड कॉल के अलावा आप केवल एसएमएस के जरिए भी ईपीएफओ डॉक्यूमेंट्स चेक कर सकते हैं. ध्यान रखने के लिए आपके सभी डॉक्यूमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए. बैलेंस पता करने के लिए EPFOHO UAN भाषा लिखकर 7738299899 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ईपीएफ की तरह से बैलेंस का मैसेज मिल जाएगा.


3. ईपीएफ पोर्टल के जरिए चेक करें पासबुक



  • बैलेंस चेक करने के लिए https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर विजिट करें.

  • इसके बाद यहां Our Services के विकल्प पर जाएं और For Employees को सेलेक्ट करें.

  • आगे सर्विस विकल्प में जाकर member passbook पर विजिट करें.

  • अगले पेज पर आपको UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद आगे कैप्चा दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद अपना मेंबर आईडी डाल दें. कुछ ही मिनटों में आपको ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.


4. UMANG App से चेक करें बैलेंस-



  • Umang App को सबसे पहले मोबाइल में डाउनलोड करें. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करें.

  • इसके बाद ईपीएफओ ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • आगे Employee Centric Services पर क्लिक करें.

  • इसके बाद view Passbook पर क्लिक करें.

  • इसके बाद UAN  नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी दर्ज करना होगा.

  • आगे आपके सामने ईपीएफ का पासबुक खुल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


FD vs Debt Fund: क्या है डेट म्यूचुअल फंड? जानें एफडी के बजाय इसमें निवेश करना क्यों है फायदेमंद