EPF Claim: हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा कटकर प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) में जमा होता है. इसके साथ ही सैलरी में से ग्रेच्युटी (Gratuity) के लिए भी पैसे हर महीने कटते हैं. इन सभी पैसों को इसलिए जमा किया जाता है ताकी रिटायरमेंट (Retirement) के वक्त कर्मचारी के पास एक मोटा फंड जमा हो जाएं. इसके साथ ही भविष्य में अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर पीएफ खाते में जमा पैसों को आप जरूरत पड़ने पर विड्रॉल भी कर सकते हैं.


कोरोना महामारी के दौरान बहुत से लोगों की नौकरी चली गई थी. ऐसे में बहुत से लोगों ने इस दौरान पीएफ खाते में जमा पैसों को निकालकर अपने घर के खर्चों को चलाया था. इसके अलावा इमरजेंसी की स्थिति जैसे मेडिकल इमरजेंसी में, बच्चों की पढ़ाई या शादी के खर्च के लिए आदि चीजों के लिए आपको पीएफ अकाउंट से विड्रॉल (EPF Account Withdrawal) की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में आप पीएफ खाते में क्लेम करके आसानी से पैसे निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं पीएफ खाते में जमा पैसों को क्लेम करने के प्रोसेस के बारे में-


क्लेम करने के बाद 3 से 7 दिन के भीतर मिलेंगे पैसे


आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के सब्सक्राइबर्स पीएफ खाते में पैसे विड्रॉल के लिए आसानी से क्लेम कर सकते हैं. इसके बाद केवल 3 से 7 दिनों में खाताधारकों को पैसे मिल जाएंगे. अगर आपको पीएफ विड्रॉल क्लेम किए हुए 20 दिनों से ज्यादा का वक्त बीत गया है तो ऐसी स्थिति में आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आइए जानते हैं शिकायत दर्ज करने का तरीका-


जानें कैसे करें शिकायत-


1. इसकी शिकायत दर्ज करने के लिए आपको epf grievance portal पर क्लिक करें. इसके लिए आप https://epfigms.gov.in/Grievance/GrievanceMaster पर विजिट करें.
2. इसके बाद PF Member ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद UAN नंबर दर्ज करें.
3. इसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज करें.
4. शिकायत दर्ज करने के बाद आपकी परेशानी का 7 दिनों के भीतर हल किया जाएगा.
5. वहीं पेंशन से जुड़ी शिकायत के लिए आप EPS Pensioner ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद PPO नंबर पर दर्ज करें.


कब निकाल सकते हैं पीएफ अकाउंट से पैसे


पीएफ अकाउंट (EPFO Account) से पैसे आप रिटायरमेंट के बाद पीएफ अकाउंट में जमा पूरे पैसे निकाल सकते हैं. यह विड्रॉल रिटायरमेंट के बाद 45 दिनों के भीतर किया जा सकता है. इसके अलावा इमरजेंसी की स्थिति जैसे बेटी की शादी, बच्चें की पढ़ाई, बीमारी की स्थिति, घर बनवाने जैसे जरूरी कामों के लिए किया जाता है.


ये भी पढ़ें-


NPS Account: नये साल में NPS अकाउंट खोलने की है तैयारी तो ड्राइविंग लाइसेंस रखें तैयार, तुरंत खुल जाएगा खाता