Pele Demise: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. करीब महीने भर पहले उन्हें 29 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनका कीमोथेरेपी के जरिए इलाज किया जा रहा था. लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें दर्द कम करने के लिए दवा दी जा रही थी. लेकिन 29 दिसंबर को फुटबॉल का यह महानायक जिंदगी से जंग हार गया. पेले का अंतिम संस्कार 2 और 3 जनवरी को उनके गृहनगर सैंटोस में किया जाएगा. इसकी घोषणा पेले के पूर्व क्लब ने की ताकि लोग साओ पाउलो के बाहर विला बेलमिरो स्टेडियम में दिवंगत फुटबॉलर के अंतिम दर्शन कर सकें.


पेट में था कैंसर


सैंटोस के मुताबिक, तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले पेले का ताबूत सोमवार को सुबह साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल से निकलेगा. जिसे अंतिम दर्शनों के लिए मैदान में रखा जाएगा. हॉस्पिटल के मुताबिक, पेले के पेट में बढ़ते कैंसर और तमाम अंगों के काम न करने की वजह से उनकी मौत हो गई. पेले के कास्केट को सड़क से ले जाया जाएगा. यह शवयात्रा उनकी 100 वर्षीया मां सेलेस्टे के घर के सामने से होकर गुजरेगी. हाल ही में ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पेले की मां बिस्तर से उठ नहीं सकतीं क्योंकि वह उठने-चलने में नाकाम हैं. 


सैंटोस में होगा अंतिम संस्कार


पेले का अंतिम संस्कार सैंटोस स्थित मेमोरियल नेक्रोपोल एक्यूमेनिका कब्रिस्तान में किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में पारिवार ही शामिल होगा. पेले का एक घर सैंटोस में है. जहां उन्हें अपने जीवन का अधिकांश समय बिताया था. इसके बाद उन्होंने अंतिम वर्ष गुरुजा शहर में बिताए. सितंबर 2021 में पेले के कोलन ट्यूमर निकाला गया था. इस बात कि न तो उनके परिवार और न ही हॉस्पिटल ने पुष्टि की है कि यह उनके अन्य अंगों मं फैल गया था. 


यह भी पढ़ें:


Rishabh Pant Accident: कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत की मदद करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, इलाज का खर्च उठाएगी उत्तराखंड सरकार


Pele Demise: 16 साल की उम्र में ब्राजील के लिए किया था डेब्यू, ऐसा रहा है इस दिग्गज फुटबॉलर का लाजवाब करियर