EP Biocomposites Share Price: अगर आप IPO मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने जा रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसने अपने निवेशकों को कुछ ही दिनों में दोगुना मुनाफा दिया है. मालूम हो कि भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में काफी हलचल रही है. इस मुश्किल दौर में एक कंपनी ऐसी है जिसने निवेशकों को खूब मालामाल कर दिया है. 


13 दिन पहले किया डेब्यू 


ईपी बायोकंपोजिट्स (EP Biocomposites) कंपनी ने 13 दिन पहले ही शेयर मार्केट में डेब्यू किया है. कंपनी के शेयरों की कीमतों ने अब तक लम्बी छलांग लगाई है. कंपनी के शेयरों में लगातार 13 सत्रों में अपर सर्किट लगा है. 13 सितंबर को कंपनी के एक शेयर की कीमत 168.25 रुपये रही थी. इस समय जिस निवेशक ने निवेश किया होगा उसका रिटर्न आज डबल हो जाता. 


ऐसे मिला दोगुना मुनाफा 


कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई में 29 सितंबर 2022 को 346.95 रुपये हो गई है. सिर्फ 12 सेशन में निवशकों को 105 फीसदी रिटर्न मिला है. कंपनी का इश्यू प्राइस 126 रुपये प्रति शेयर था. 13 सितंबर को कंपनी 27 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 160.25 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुई है. जिस किसी निवेशक को आईपीओ (IPO) के समय ही शेयर अलॉट हुआ होगा और उसने अब तक होल्ड किया होगा, उसका रिटर्न 175 प्रतिशत के करीब होगा.


लगातार लग रहा अपर सर्किट


शेयर बाजार में कंपनी ने जब से डेब्यू किया है, तब से कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट में है. कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह से भाग रहे हैं. कंपनी में सिंगापुर की एक कंपनी ने दांव लगाया है. Nav Capital VCC- Nav Capital Emerging Star Fund ने कंपनी के 12,000 शेयर पिछले सप्ताह खरीदे हैं. यह लेनदेन 224.15 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुआ था. 


ये भी पढ़ें-


RBI Data: देश की कुल घरेलू बचत में म्यूचुअल फंड का हिस्सा 150 फीसदी बढ़ा, बैंक डिपॉजिट्स में दिखी गिरावट


Mandatory Six Airbags Rule: अब 1 अक्टूबर, 2023 से कारों में 6 एयरबैग होगा अनिवार्य, नितिन गडकरी ने किया एलान