भारत की विमानन कंपनियों में एक के बाद एक कर्मचारियों और मैनेजमेंट में विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं. मगर, आज हम आपको एक ऐसी एयरलाइन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो अपने कर्मचारियों को 5 महीने की सैलरी बोनस के तौर पर देने जा रही है. यह एयरलाइन है एमिरेट्स (Emirates Airline). कंपनी को लगभग 5.1 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ है. इसके बाद एयरलाइन ने भारी भरकम बोनस का ऐलान किया है. 






एमिरेट्स ग्रुप को हुआ 5.1 अरब डॉलर का प्रॉफिट 


एमिरेट्स ग्रुप (Emirates Group) के चेयरमैन और सीईओ शेख अहमद बिन सईद अल मक्तूम ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन की आर्थिक स्थिति मजबूत हो चुकी है. इससे हमारे भविष्य की राह और आसान हो जाएगी. दुबई स्थित एमिरेट्स ग्रुप ने 13 मई को ही वित्तीय नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि कंपनी का मुनाफा 71 फीसदी बढ़कर 5.1 अरब डॉलर हो चुका है. एयरलाइन ने लगातार दूसरे साल रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. इसलिए कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया गया है. 


पिछले 2 साल में लगभग 8.1 अरब डॉलर का मुनाफा


एमिरेट्स एयरलाइन ने जानकारी दी है कि पिछले 2 साल में उसे लगभग 8.1 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है. कोविड 19 महामारी के दौरान 2020 से 2022 तक एयरलाइन को काफी घाटा हुआ था. मगर, इससे उबरते हुए एयरलाइन ने मुनाफे का रास्ता पकड़ लिया है. एमिरेट्स ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि आगे भी हम बेहतर सर्विस देकर कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित करते रहेंगे. इसके अलावा निवेशकों को भी आगे बढ़ाते रहेंगे. कंपनी ने कर्मचारियों के लिए 20 हफ्ते की सैलरी का बोनस देने का ऐलान किया है.


कर्मचारियों की संख्या भी 10 फीसदी बढ़ी 


एमिरेट्स ग्रुप की एमिरेट्स एयरलाइन और दुबई नेशनल एयर ट्रेवल एजेंसी (DNATA) के कर्मचारियों की संख्या भी पिछले साल से 10 फीसदी बढ़कर 112,406 हो गई है. यह दोनों कंपनियां अपनी ग्लोबल सर्विस का बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया में कर्मचारियों की संख्या में इजाफा कर रही हैं.


ये भी पढ़ें 


Tata Motors: टाटा मोटर्स के शेयर हुए धड़ाम, 30 हजार करोड़ रुपये कम हो गया मार्केट कैप