दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क के लिए ये साल काफी झटके वाला रहा है. मस्क ने साल की शुरुआत के सिर्फ तीन महीने में ही करीब 116 अरब डॉलर की अपनी संपत्ति गंवा दीं. ऐसा उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर में लगातार हो रही गिरावट के चलते हुआ है. पिछले साल ऐसा माना जा रहा था कि 2025 में उनकी संपत्ति करीब 400 अरब डॉलर को पार कर जाएगी. लेकिन इसके विपरीत सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले अरबपति बन गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मस्क के पास अब सिर्फ 316 अरब डॉलर की ही नेटवर्थ रह गई है. हालांकि, इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद वे अभी भी दुनिया के सबसे अमीर की सूची में अव्वल बने हुए हैं. ये भी माना जा रहा है कि दो साल बाद यानी 2027 में मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं. लेकिन, जिस रफ्तार से उनकी कंपनी के शेयर में गिरावट आ रही है, उसके बाद ऐसा संभव नहीं लग रहा है.

116 बिलियन डॉलर का नुकसान

एलन मस्क की कुल संपत्ति में से 116 बिलियन डॉलर गंवाने के बाद अब उनकी संपत्ति 316 बिलियन डॉलर बची है. इसके साथ ही, दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर जैफ बेजो हैं. उनकी कुल संपत्ति 212 बिलियन डॉलर है, जिन्होंने तीन महीने में 27.01 बिलियन संपत्ति गंवाई. एलन मस्क की संपत्ति में ऐसे वक्त पर नुकसान हुआ है जब वे खुद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के मित्र और सलाहकार बने हुए हैं.

अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मार्क जुकरबर्ग. उनकी संपत्ति में पिछले तीन महीने के दौरान 3.35 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसके बाद अब उनकी संपत्त 204 बिलियन डॉलर है.

कम हो गई अरबपतियों की संपत्ति

इधर, चौथे नंबर पर बांद्रा रोड अर्नाल्ड. इनकी कुल संपत्ति में 9.20 का नुकसान हुआ है, जिसके बाद अब इनकी संपत्ति 167 बिलियन डॉलर है. इसके साथ ही, पांचवें नंबर पर है वारेन बफेट, जिनकी संपत्ति में 24.3 बिलियन डॉलर इजाफा हुआ, जिसके बाद वर्तमान में इनकी संपत्ति 166 बिलियन डॉलर है.

लैरी एलिसन को पिछले तीन महीने के दौरान 30.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, इसके बाद अब उनकी संपत्ति 162 डॉलर पर आ गई है. जबकि, दुनिया के अमीरों की सूची में सातवें नंबर पर रहने वाले बिल गेट्स संपत्ति में पिछले तीन महीने के दौरान 2.03 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद उनकी कुल संपत्ति 161 बिलियन डॉलर हो गई है.

ये भी पढ़ें: ब्लैक मंडे के बाद आज क्यों मार्केट में दिखा शानदार उछाल, ये हैं पांच बड़े कारण