Share Market: 'ब्लैक मंडे' के बाद मंगलवार के शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में गजब का उछाल देखने को मिला. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी-50 इंडेक्स आज 22,446 अंकों पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 22,577 के इंट्राडे हाई को छू गया, जिससे 1.88 परसेंट की इंट्राडे बढ़त दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 74,013 पर खुला और सुबह के शुरुआती कारोबार के कुछ ही मिनटों के भीतर 74,421 के इंट्राडे हाई को छू लिया, जिससे 1.75 परसेंट की इंट्राडे बढ़त दर्ज की गई. 

आज बैंक निफ्टी 50,388 पर गैप-अप के साथ खुला और फ्रंटलाइन बैंकिंग इंडेक्स ने 50,793 के इंट्राडे हाई को छू गया. इसमें सोमवार को बंद के मुकाबले 1.87 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. सभी सेक्टोरल इंडेक्स ग्रीन जोन में देखे गए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी आई. एक तरफ जहां बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1.35 परसेंट की तेजी देखी गई.

वहीं, मिड-कैप इंडेक्स में लगभग 1.10 परसेंट का उछाल आया. सुबह 11:00 बजे तक 289 शेयरों ने सर्किट को छुआ. इनमें से 139 शेयरों ने अपर सर्किट और बाकी के 150 शेयरों ने लोअर सर्किट को छुआ. मंगलवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान बीएसई में लिस्टेड 34 कंपनियों के शेयर 52-हफ्ते के हाई लेवल पर पहुंच गए, जबकि 43 शेयरों ने 52-हफ्ते के निचले स्तर को छुआ.

शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत बातचीत करने के लिए तैयार है ट्रंप के इस दावे के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. दोनों देशों में बातचीत होगी तो ट्रेड वॉर का टेंशन भी कुछ कम होगा. ट्रेडर्स की शॉर्ट कवरिंग भी शेयर बाजार में तेज उछाल की ओर इशारा करते हैं. स्ट्रॉन्ग ग्लोबल मार्केट, RBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा और 2025 के बेहतर Q4 नतीजे जैसी वजहें हैं जिससे आज शेयर बाजार में तेजी आई है. 

ट्रेड वॉर का टेंशन हो रहा कम

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि टैरिफ दरों को कम करने को लेकर दुनिया के कई देश बातचीत करने के लिए तैयार हैं. इसका मतलब यह है कि ट्रेड वॉर का खतरा कुछ हद तक कम हुआ है और ट्रेड नेगोशिएशन रेसिप्रोकल टैरिफ की जगह ले रहा है.

ग्लोबल मार्केट में मजबूती

ब्लैक मंडे के बाद मंगलवार को एशियाई मार्केट में तेजी देखने को मिली. सुबह के कारोबारी सेशन में जापानी के निक्केई इंडेक्स में 5 परसेंट से अधिक की वृद्धि हुई. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी 1.50 परसेंट तक बढ़ा. एशियाई शेयर बाजार में भी चौतरफा खरीदारी देखी गई. इससे ग्लोबल मार्केट को लेकर पहले लगाए गए अनुमान गलत साबित होते दिखे. 

मजबूत बिकवाली के बाद शॉर्ट कवरिंग

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने द मिंट से बात करते हुए कहा, ब्लैक मंडे के बाद निवेशकों ने बड़ी शॉर्ट पोजीशन ली. इसके चलते भी भारतीय शेयर बाजार ने कुछ राहत की सांस ली. 

ब्याज दरों में कटौती

रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक भी चल रही है. शेयर मार्केट को आरबीआई से कम से कम 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की उम्मीद है. 

चौथी तिमाही के बेहतर परिणाम

2025 की चौथी तिमाही के लिए कई भारतीय बैंकों के आशाजनक बिजनेस अपडेट के बाद अब बाजार को दूसरे बैंकों से भी अच्छे परिणाम की उम्मीद है. कई बैंक फंड जुटाने के विकल्प भी आजमा रहे हैं. इसका मतलब है कि बैंक आने वाले तिमाहियों में लगातार कारोबार होते रहने की उम्मीद कर रहे हैं यानी कि डिमांड और सप्लाई बनी हुई है.  

ये भी पढ़ें:

ब्लैक मंडे के कहर के बाद सेंसेक्स में 1200 अंक की उछाल, क्या खत्म हुआ संकट? एक्सपर्ट्स की बड़ी भविष्यवाणी