Elon Musk Sets New Rules For Twitter Employees: सोशल मीडिया प्लेटफार्म कंपनी ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने सख्त रुख अपनाया हैं. अब उनके तेवर और भी सख्त होते जा रहे हैं. मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों से काम को लेकर कड़े नियम बना रहे हैं. मस्क चाहते हैं कि ट्विटर के सभी कर्मचारी हर शुक्रवार को ई-मेल भेजें, जिसमें वे अपने काम के बारे में अपडेट करें.


हर सप्ताह 40 घंटे काम करना जरूरी 
द वर्ज के अनुसार, एलन मस्क ने इससे पहले अपने कर्मचारियों को हर सप्ताह में न्यूनतम 40 घंटे की कार्य नीति की घोषणा की थी. जिसके बाद कई कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया और अब एक और नया नियम आया है, जो सभी ट्विटर कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है. अब मस्क को कर्मचारी अपने काम के बारे में हर शुक्रवार को ई-मेल पर अपडेट करेंगे, चाहे वे इंजीनियर ही क्यों न हो.


ईमेल पर करें वर्क-अपडेट 
ट्विटर कर्मचारियों को इस सप्ताह से वर्क-अपडेट ई-मेल भेजने की आवश्यकता है. गुरुवार और शुक्रवार को थेंक्सगिविंग सेलिब्रेशन के कारण कर्मचारियों को कथित तौर पर इस सप्ताह बुधवार को ई-मेल भेजना होगा. कंपनी के इंटरनल मेमो में लिखा गया है कि, 'ट्विटर को दुनिया में सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाली तकनीकी सॉफ्टवेयर कंपनी बनाने के लिए तत्पर हैं.


ट्विटर में होगी रि-हायरिंग 
मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों के साथ एक व्यापक बैठक में कहा कि कंपनी ने अभी छंटनी की है. वास्तव में, ट्विटर जल्द ही रि-हायरिंग की प्लानिंग बना रहा है, खासकर सेल्स डिपार्टमेंट में भर्ती होगी. मस्क द्वारा अपनी टीमों से सदस्यों को निकालने के लिए कहने के बाद पिछले हफ्ते कई सेल्स डिपार्टमेंट्स के मैनेजर्स ने कंपनी छोड़ दी. इसके बाद कई सेल्स वर्टिकल के कर्मचारियों को सोमवार को हटा दिया गया हैं.


जल्द पूरा होगा महीना 
कुछ दिनों में ट्विटर कंपनी में मस्क अपना एक महीना पूरा करने जा रहे हैं. मस्क ने पिछले 3 हफ्तों में कंपनी में कई बदलाव किये हैं. अरबपति मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को अपने पहले ईमेल में, अमेरिका की आर्थिक मंदी के कारण आर्थिक स्थिति की चेतावनी दी हैं. उसी ईमेल में, उन्होंने कर्मचारियों को घर से काम करने की नीति पर प्रतिबंध लगा दिया हैं. उन्होंने अब हर सप्ताह 40 घंटे कार्य नीति भी पेश की हैं.


 


यह भी पढ़ेंः 


Education Loan: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! अब बिना गारंटी के मिलेगा 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, जानिए सरकार का प्लान