Mark Zuckerberg: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर से मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की संपत्ति 184 अरब डॉलर आंकी गई है. उधर, मार्क जकरबर्ग की संपत्ति घटकर 157 अरब डॉलर रह गई है. मार्क जकरबर्ग की संपत्ति को बड़ा नुकसान गुरुवार को हुआ. एक ही दिन में मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयर लगभग 11 फीसदी नीचे चले गए. इसके चलते मार्क जकरबर्ग की दौलत एक ही दिन में 18 अरब डॉलर कम हुई है. इसे एक ही दिन में हुई ऐतहासिक गिरावट में गिना जा रहा है. दूसरी तरफ एलन मस्क की दौलत इस दौरान 5.8 अरब डॉलर बढ़ी है. इसके साथ ही वह फिर से दुनिया के तीसरे सबसे रईस इंसान बन गए हैं. 


जकरबर्ग ने हाल ही में मस्क को छोड़ा था पीछे


मार्क जकरबर्ग ने एलन मस्क को इस महीने की शुरुआत में ही पीछे छोड़ा था. उस समय टेस्ला की सेल्स में गिरावट की खबरें सामने आई थीं. इसके चलते साल 2020 के बाद पहली बार मार्क जकरबर्ग ने एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया था. बिजनेस जगत के इन दोनों दिग्गजों की अदावत कई मौकों पर देखी जा चुकी है. सार्वजनिक तौर पर यह दोनों कारोबारी कई बार विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे से इतर राय जता चुके हैं. मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में अक्टूबर, 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट गुरुवार को दर्ज की गई. कंपनी ने न सिर्फ अपने खर्च बल्कि सेल्स का अनुमान भी बताया था. यह आंकड़े वाल स्ट्रीट के अनुमान से बहुत अलग थे. ऐसे में निवेशकों में चिंता फैल गई कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर किए जा रहे मेटा के खर्च से उन्हें कितना लाभ होगा. इसके चलते शेयरों में भारी गिरावट आई थी. 


टेस्ला के शेयर तेजी से गए ऊपर 


दूसरी तरफ ईवी निर्माता टेस्ला के शेयर बुधवार को 12 फीसदी और गुरुवार को लगभग 5 फीसदी ऊपर गए. शेयरों में यह तेजी एलन मस्क द्वारा सस्ती ईवी कार इसी साल लॉन्च करने के ऐलान के बाद आई. इसके चलते गिरी हुई बिक्री के चलते निवेशकों में फैली चिंता दूर हुई और उन्होंने टेस्ला के स्टॉक पर फिर से भरोसा दिखाना शुरू कर दिया. इससे पहले कंपनी एसएंडपी 500 इंडेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में शामिल हो गई थी. कंपनी के स्टॉक में लगभग 42 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी. 


भारत में प्लांट लगाकर एशिया में पहुंचाना चाहते हैं मस्क  


एलन मस्क इस समय टेस्ला को एशिया में बाजारों में पहुंचाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने इसी सिलसिले में भारत आने का ऐलान भी किया था. मगर, कई कारणों के चलते उन्हें अपनी यात्रा कुछ दिनों के लिए टालनी पड़ी थी. एलन मस्क भारत में टेस्ला का प्लांट लगाना कहते हैं. वह यहां से एशिया के बाजारों में टेस्ला को एक्सपोर्ट भी करेंगे. उधर, मार्क जकरबर्ग मेटा प्लेटफॉर्म्स को एआई की दिशा में ले जाने के लिए जुटे हुए हैं. वह अपने एप पर एआई से जुड़े फीचर लॉन्च कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें 


Wedding Industry: दुनिया की 25 फीसदी शादियां भारत में, इस इंडस्ट्री में छिपी हैं अपार संभावनाएं