Elon Musk Invited to Set Plant in Karnataka: कर्नाटक ने बिजनेस मैग्नेट, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में माने जाने वाले बेंगलुरु में अपना प्लांट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है. बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने राज्य से परिचालन शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक प्रमुख टेस्ला को आमंत्रित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.


कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री ने किया ट्वीट
मुरुगेश निरानी ने अपने ट्वीट में कहा, '400 से ज्यादा रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर्स के साथ, 45 से ज्यादा इलेक्ट्रिकल वाहन (ईवी) स्टार्टअप और बेंगलुरु, कर्नाटक के पास एक ईवी क्लस्टर भारत के ईवी हब के रूप में उभरा है. श्री एलन मस्क, कर्नाटक टेस्ला प्लांट स्थापित करने के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन होगा.'



राज्य सरकार का दावा- कर्नाटक ईवी प्लांट के लिए आदर्श स्थान
राज्य सरकार ने दावा किया है कि राज्य पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों का केंद्र है और यहां अपना प्लांट स्थापित करने के लिए एक आदर्श स्थान है. तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु की राज्य सरकारें पहले ही टेस्ला को अपने-अपने राज्यों में अपना प्लांट खोलने के लिए आमंत्रित कर चुकी हैं.


एलन मस्क ने भारत में माहौल चुनौतीपूर्ण बताया था
एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया है कि उन्हें भारत में अपने उत्पादों को जारी करने के लिए सरकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने लिखा, "टेस्ला अभी तक 'सरकार के साथ चुनौतियों' के कारण भारत में नहीं है.'


टेस्ला का बेंगलुरु में है ऑफिस
टेस्ला ने बेंगलुरु में अपना कार्यालय टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के रूप में रजिस्टर्ड किया है और तीन निदेशकों को नॉमिनेट किया है. फर्म 15 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी और 1 लाख रुपये की चुकता पूंजी के साथ रजिस्टर्ड है.


ये भी पढ़ें


NSC, KVP और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में जानें, ब्याज के लिहाज से भी हैं बेहद आकर्षक


Car Insurance Costly: गाड़ी का इंश्योरेंस महंगा होने के आसार, जानें इस साल कितना बढ़ सकता है प्रीमियम