मुंबई: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है जिसके बाद यह नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया है. 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह में इसमें 2.484 अरब डॉलर की वृद्धि देखने को मिली है. इस वृद्धि के बाद फोरेक्स का आंकड़ा 451.08 अरब डॉलर की नई ऊंचाई को छू गया है.


भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 34.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.6 अरब डॉलर पर था. गुरुवार को पांचवें द्वैमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि अप्रैल के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार 38.8 अरब डॉलर बढ़कर तीन दिसंबर को 451.7 अरब डॉलर की ऊंचाई को छू गया.


बुढ़ापे का सहारा बनेंगी सरकार की ये योजनाएं, NPS और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से मिलेगा फायदा


समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा एसेट 26.42 करोड़ डॉलर बढ़कर 419.367 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 14.8 करोड़ डॉलर घटकर 26.648 अरब डॉलर रहा. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास देश का विशेष आहरण अधिकार भी, सप्ताह के दौरान 40 लाख डॉलर घटकर 1.436 अरब डॉलर रहा. आंकड़ों के मुताबिक, मुद्राकोष के पास देश के आरक्षित भंडार की स्थिति भी 60 लाख डॉलर घटकर 3.629 अरब डॉलर रह गई.


कुमार मंगलम बिड़ला का बयान कहा- सरकार से राहत नहीं मिलने पर बंद हो जाएगी वोडाफोन-आइडिया