Festive Season Online Sales : भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) गणेश चतुर्थी से शुरू होकर नवरात्र और दिवाली तक चलता है. इस बार बाज़ार में ई-कॉमर्स कंपनियों (E-Commerce Companies) को जबरदस्त गिफ्ट मिलने के आसार हैं. रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स (Redseer Strategy Consultants) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि फेस्टिव सीजन-2022 में ऑनलाइन बिक्री में करीब 28 फीसदी का इजाफा होने का अनुमान है. 


दोगुने होंगे कस्टमर 


अगर इस फेस्टिव सीजन-2022 में ऑनलाइन बिक्री में करीब 28 फीसदी का इजाफा हुआ तो ये बढ़कर 11.8 अरब डॉलर यानि 1180 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंचेगा. रेडसीर रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 की तुलना में इस साल फेस्टिव सीजन ऑनलाइन खरीदारी करने वाले कस्टमर की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है.


11.8 अरब डॉलर होगा व्यापार


फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियां समय-समय पर सेल ऑफर्स या बंपर धमाका सेल जैसे ऑफर्स ले आती हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन बिक्री के 11.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल की मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है.


4 गुना बढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग 


रेडसीर रिपोर्ट के अनुसार, फेस्टिव सीजन-2022 के पहले सप्ताह में ही ऑनलाइन बिक्री 5.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. इस साल फैशन कैटेगरी में खरीद बढ़ने का अनुमान है और टियर-2 शहरों में खासतौर से मांग देखने को मिल सकती है.


इस बारे में रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स (Redseer Strategy Consultants) के एसोसिएट पार्टनर संजय कोठारी का कहना है, ”हमारा अनुमान है कि 2018 के मुकाबले ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या में लगभग 4 गुना इजाफा हुई है. यह वृद्धि कारोबारियों द्वारा तेजी से डिजिटल को अपनाने और टियर-2 शहरों में बढ़ती पैठ से प्रेरित है.


ये भी पढ़ें-


Illegal Loan Apps: वित्तमंत्री ने की गैरकानूनी तरीके से चल रहे लोन Apps को लेकर बड़ी बैठक, इन पर शिंकजा कसने की तैयारी


PM Kisan Scheme: PM Kisan को लेकर आई बड़ी खबर, वापस करने होंगे पैसे, चेक करें लिस्ट में अपना नाम