SBI Home Loan Calculator: रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट (Repo Rates) में बढ़ोतरी के बाद कॉमर्शियल बैंकों की ओर से कर्ज महंगा हो रहा है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन (SBI Home Loan) में ब्‍याज दरों में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. SBI के होम लोन महंगे हुए हैं, जो EBLR (एक्‍सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स) से जुड़े हैं. नई दरें 1 जून 2022 से लागू हो गईं. Home Loan EMI Calculator के जरिए हमने आपके लिए पता लगाने की कोशिश की है कि इस बढ़त के बाद आपकी ईएमआई कितनी हो जाएगी.


तो आइए जानते हैं कि अगर आपने 20 साल के लिए 25 लाख रुपये का लोन लिया है, तो आपकी ब्‍याज दरें बढ़ने के बाद आपके लोन की EMI कितनी बढ़ जाएगी. 


EMI का इस तरह से समझें कैलकुलेशन


दरें बढ़ने से पहले EMI



  • लोन अमाउंट: 25 लाख रुपये

  • लोन टेन्‍योर: 20 साल

  • ब्‍याज दर: 6.95% सालाना 

  • EMI: 19,308 रुपये

  • कुल टेन्‍योर में ब्‍याज: 2,133,803 रुपये

  • कुल पेमेंट: 4,633,803 रुपये


दरें बढ़ने के बाद EMI



  • लोन अमाउंट: 25 लाख रुपये

  • लोन टेन्‍योर: 20 साल

  • ब्‍याज दर: 7.35% सालाना (0.40 फीसदी बढ़ने के बाद रेट)

  • EMI: 19,911 रुपये

  • कुल टेन्‍योर में ब्‍याज: 2,278,677 रुपये

  • कुल पेमेंट: 4,778,677 रुपये


याद रहे ये कैलकुलेशन SBI होम लोन EMI कैलकुलेटर पर आधारित है. ऐसे में लोगों के मन में अब तरह तरह के सवाल उठने लगते हैं कि इस EMI को चुकाया कैसे जाए. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में रिजर्व बैंक की नीतियों के चलते कर्ज पर ब्याज दरें काफी कम होगई थी लेकिन अब इनमें एक बार फिर से इजाफा शुरू होने लगा है.


इसी महीने और फिर अगस्त में रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक करने जा रहा है. जानकारों को लगता है कि उस बैठक के बाद एक बार फिर से ब्याज दरों में इजाफा किया जा सकता है जिसके बाद लोगों की ईएमआई और बढ़ सकती है.


ये भी पढ़ें


Service Charge: होटल और रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज पर सख्त हुई सरकार, उपभोक्ता विभाग ने स्टेकहोल्डर्स के साथ की ये अहम बैठक


Crude Oil: देश में जल्द घट सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, OPEC देशों का कच्चे तेल पर नया फैसला करेगा मदद