Customs Duty Evasion By Vivo India: एक और चीनी मोबाइल कंपनी वीवो मोबाइल (Vivo Mobile India) द्वारा कस्टम ड्यूटी के चोरी का मामला सामने आया है. Vivo Mobile पर 2217 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटी के चोरी का आरोप है. डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने अपनी जांच के दौरान टैक्स चोरी का पता लगाया है. 


Vivo India चीनी कंपनी वीवो कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी की सब्सिडियरी है जो मोबाइल हैंडसेट और उसके एसेसरीज के मैन्युफैकचरिंग, एसेम्बलिंग, होलसेल ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार से जुड़ी है.   


अपनी जांच के दौरान डीआरआई ने वीवो के फैक्टरी की तलाशी ली थी जिसके दौरान वीवो इंडिया द्वारा मोबाइल फोन के निर्माण में उपयोग के लिए आयातित कुछ वस्तुओं के विवरण में जानबूझकर गलत घोषणा का संकेत देने वाले आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद हुए. 


इस गलत डिक्लेयरेशन के चलते वीवो इंडिया द्वारा गलत तरीके से 2,217 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटूी के छूट का लाभ उठाया गया.  जांच पूरी होने के बाद वीवो इंडिया को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें 1962 के प्रावधानों के तहत 2,217 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटूी के रूप में रुपये की मांग की गई है.  वीवो इंडिया ने अपनी अलग-अलग ड्यूटी देनदारी के निर्वहन के लिए स्वेच्छा से 60 करोड़ रुपये जमा किए हैं. 


हाल ही में, डीआरआई द्वारा की गई जांच के बाद ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को  4,403.88 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.


ये भी पढ़े


IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर


Edible Price Cut Update: महंगे खाने के तेल से राहत संभव, एडिबल ऑयल एसोसिएशन को सरकार दे सकती है दाम घटाने का आदेश