Paytm Share Price: लिस्टिंग के बाद से ही देश के सबसे बड़े आईपीओ लाने वाले  पेटीएम को एक के बाद एक कई झटके लगे. सबसे पहले आईपीओ प्राइस से नीचे शेयर की लिस्टिंग हुई. अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये से नीचे लुढ़कर 1271 रुपये तक जा गिरा. उसके बाद बाजार के दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज Macquarie Capital और JM Financial Institutional Securities ने पेटीएम के शेयर को निवेशकों को बेचने की सलाह दी और उसके टारगेट प्राइस को घटाकर 1250 रुपये और 1240 रुपये कर दिया यानि आईपीओ प्राइस 2150 रुपये से 44 फीसदी नीचे. 


Dolat Capital ने पेटीएम के शेयर को खरीदने की दी सलाह


लेकिन पेटीएम और उसके निवेशकों के राहत की खबर आई है. क्योंकि एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस Dolat Capital ने निवेशकों को पेटीएम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और उसका टारगेट प्राइस 2500 रुपये दिया है. Dolat Capital को लगता है कि मार्च 2026 तक पेटीएम मुनाफा देने वाली कंपनी बन जाएगी. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बेहद मजबूत डिजिटल ब्रांड होने के नाते भारतीय इंटरनेट इकोसिस्टम में आने वाले अवसरों को भूनाने के सबसे बेहतर स्थिति में पेटीएम है.


मौजूदा स्तर से 49 फीसदी रिटर्न के असार 


Dolat Capital ने 2500 रुपये का टारगेट दिया है जो कि इश्यू प्राइस से 16 फीसदी ज्यादा है. फिलहाल पेटीएम का शेयर 1680 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि अभी भी अपने इश्यू प्राइस से 22 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. लेकिन इन स्तरों से पेटीएम का शेयर कोई निवेशक खरीदता है तो Dolat Capital के मुताबिक उसे 49 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.    


आपको बता दें पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd 18,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई जो भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है. 


यह भी पढ़ें: 
Train Cancel List: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 3 और 4 दिसंबर को इन 95 ट्रेनों को किया कैंसिल, टिकट कराने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट


Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना-चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें Gold Latest Price