Gold Price Today Delhi: सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में आज तेजी देखने को मिल रही है. कई दिनों के लगातार गिरावट के बाद आज गोल्ड महंगा हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, गुरुवार को सोने की कीमतों में करीब 1 फीसदी यानी 500 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा सिल्वर 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 61234 रुपये प्रति किलोग्राम है. 

Continues below advertisement

ग्लोबल मार्केट में गिरा सोनाग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने की कीमतों में गिरावट है. यहां सोना एक महीने के निचले स्तर पर पहुंचकर 1,771.04 डॉलर प्रति औंस पर है. अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.1 फीसदी बढ़कर 22.40 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी गिरकर 934.99 डॉलर हो गया.

रिकॉर्ड लेवल से 8555 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्डसाल 2020 की बात करें तो पिछले साल अगस्त में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8,555 रुपये सस्ता मिल रहा है.

Continues below advertisement

24 कैरेट गोल्ड का भावगुड्स रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा मुंबई में 47580 रुपये, चेन्नई में 48800 रुपये और कोलकाता में 49600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. 

मिस्ड कॉल के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंसआप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.

यह भी पढ़ें:Train Cancel List: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 3 और 4 दिसंबर को इन 95 ट्रेनों को किया कैंसिल, टिकट कराने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं, कच्चा तेल 70 डॉलर के नीचे, चेक करें अपने शहर का Latest Rate