UPI Transection Increased: देश में डिजिटल पेमेंट के मोर्चे पर शानदार रुझान देखा जा रहा है और इसकी झलक UPI भुगतान के आंकड़ों को देखकर जानी जा सकती है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई के जरिए दिसंबर में रिकॉर्ड 12.82 लाख करोड़ रुपये कीमत के पेमेंट किए गए हैं. इस दौरान ट्रांजेक्शन की संख्या 782 करोड़ पर पहुंच गई है.


वित्तीय सेवा विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को ट्वीट किया, "देश में डिजिटल भुगतान क्रांति लाने में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का बड़ा योगदान है. दिसंबर 2022 में, यूपीआई लेनदेन 782 करोड़ को पार कर 12.82 लाख करोड़ रुपये रहा है."



यूपीआई के अक्टूबर और नवंबर के आंकड़े जानें


यूपीआई के जरिए  पेमेंट अक्टूबर में 12 लाख करोड़ रुपये के पार गया था. नवंबर में इस सिस्टम के जरिए 730.9 करोड़ लेनदेन हुए थे और इनकी कीमत 11.90 लाख करोड़ रुपये था. कैशलेस ट्रांजेक्शन लेनदेन का यह किफायती माध्यम महीने दर महीने लोकप्रिय हो रहा है और अब 381 बैंक यह फैसिलिटी देते हैं. 


क्या कहते हैं जानकार


स्पाइस मनी के संस्थापक दिलीप मोदी ने कहा कि बीते एक साल में यूपीआई लेनदेन संख्या और मूल्य दोनों के लिहाज से बहुत तेजी से बढ़ा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही सुविधाजनक है. वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिहाज से भी यह बहुत उपयोगी है.


UPI का चलन क्यों बढ़ रहा है


यूपीआई का चलन देश में क्यों बढ़ रहा है, इसकी एक खास वजह है. दरअसल यूपीआई के जरिए लोग आसानी से कैशलेस पेमेंट्स और ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. यूपीआई के जरिए यूजर कई अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर कर सकता है और इसके लिए अलग-अलग प्रोफाइल बनाने की भी जरूरत नहीं होगी. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 92 अंक फिसलकर 61,100 के नीचे ओपन