Star Health IPO: शेयर बाजार के Big Bull राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) के नाम का टैग भी Star Health and Allied Insurance Company के आईपीओ का बेड़ा पार नहीं लगा पाया. 7249 करोड़ रुपये का आईपीओ केवल 79 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका. माना जा रहा है कि महंगे वैल्युएशन के चलते निवेशकों ने इस आईपीओ से दूरी बना ली. 


केवल 79 फीसदी ही आईपीओ सब्सक्राइब


4.49 करोड़ इक्विटी शेयर्स जारी कर कंपनी 7249 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिये जुटाना चाह रही थी लेकिन केवल 3.56 करोड़ शेयर्रों के लिये आवेदन मिला. आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा Qualified institutional buyers (QIBs),के लिये तय रिजर्व था और ये कोटा केवल  1.03 गुणा ही सब्सक्राइब हुआ. जबकि रिटेल निवेशकों के रिजर्व हिस्सा भी 1.1 गुणा सब्सक्राइब हुआ. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों और कंपनी के एम्पलॉय के लिये रिजर्व कोटा केवल 19 और 10 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ. कुल आईपीओ रकम में से 839 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिये आवेदन नहीं मिला है.  अब माना जा रहा है कि कंपनी अपने आईपीओ के साइज को छोटा करेगी. 



आईपीओ की डिटेल्स


स्टार हेल्थ एंड अलाइंड इंश्योरेंस का आईपीओ 30 नवंबर को खुला और 2 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध था. स्टार हेल्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 2021 का ये तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले पेटीएम 18,300 करोड़ रुपये और जोमैटो 9375 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लेकर आई थी. 


राकेश झुनझुनवाला कनेक्शन


Big Bull Rakesh Jhunjhunwala के पास Star Health and Allied Insurance Company के 8.23 करोड़ शेयर और 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने मार्च 2019 से लेकर नवंबर 2021 के बीच नौ ट्रांजैक्शन में 155.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टार हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदी. पिछले एक साल में उन्होंने 256.44 रुपये प्रति शेयर पर 93,24,087 शेयर खरीदें है. केवल 32 महीनों में ही राकेश झुनझुनवाला का स्टार हेल्थ में निवेश 6 गुणा तक बढ़ चुका है. इतना ही नहीं राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास भी Star Health के 1.78 करोड़ शेयर हैं जो कि 3.23 फीसदी बनता है. मतलब बिग बुल और उऩकी पत्नी की कुल 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है. 


बेहतर लिस्टिंग पर संदेह


निवेशकों की बेरुखी के बाद स्टार हेल्थ के आईपीओ के बेहतर लिस्टिंग पर भी सवाल खड़े किया जा रहा हैं. माना जा रहा है कि अपने इश्यू प्राइस से स्टार हेल्थ कम पर लिस्टिंग हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: 


Paytm Share Update: पेटीएम के शेयर खरीदने पर निवेशकों को मिल सकता है 49 फीसदी का रिटर्न, जानिए किसने दी खरीदने की सलाह


Property Prices Up: घर खरीदना हुआ महंगा, जुलाई से सितंबर के बीच बढ़ी प्रॉपर्टी की कीमतें