LIC Policy:  देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन प्लान पेश करती रहती है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप लाखों रुपये का फंड बना सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने बहुत कम राशि निवेश करनी होगी. जिनके पास निवेश के लिए बड़ी रकम नहीं है उनके लिए ये योजना एक बेहतरीन विकल्प है.


ये है योजना



  • इस योजना का नाम है एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh).

  • एलआईसी की किसी भी पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई संबध नहीं होता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है.

  • जीवन लाभ पॉलिसी की खासयित यह है कि ये एक लिमिटेड पीरियड प्लान है. इसको आप अपने बच्चों की शादी, पढ़ाई या फिर प्रॉपर्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


पॉलिसी की खास बातें



  • 8 साल से लेकर 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है.

  • इस पॉलिसी में 16 से 25 साल तक के लिए प्लान लेना होता है.

  • अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है.

  • न्यूनतम 2 लाख रुपये का निवेश करना होता है.

  • इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है. 3 साल तक प्रीमियम भरने पर आप लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

  • प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.


ऐसे बन सकते हैं लखपति



  • अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में इस पॉलिसी के 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक महीने 233 रुपये भरने होंगे. इस तरह उसे कुल 855107 रुपये भरने होंगे.

  • यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि 17,13,000 रुपये होगी.


यह भी पढ़ें:



IRCTC: बड़ी खुशखबरी! इंडियन रेलवे ने आज से कर दिया बड़ा बदलाव, अब बिना रिजर्वेशन करें सफर, जानें क्या है सुविधा


7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! DA में हो गया 3 फीसदी का इजाफा, एरियर पर भी आया ये अपडेट...