WV Raman on Indian Pacers: पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यू वी रमण ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. उन्होंने इसके साथ ही इन दोनों गेंदबाजों में एक बड़ा फर्क भी बताया है. कोच के तौर पर उन्होंने मोहम्मद शमी को अपनी पहली पसंद बताया है. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में रमण ने कहा है, 'मोहम्मद शमी और बुमराह बिल्कुल अलग-अलग हैं. बुमराह के कंधों और बाजुओं में बहुत ताकत है. वे ताकत के साथ गेंदबाजी करते हैं. जबकि शमी एक पारंपरिक गेंदबाज हैं, जिनमें एक अच्छे तेज गेंदबाज के लिए जरूरी सारी चीजें मौजूद हैं. एक कोच के लिए वे बेहतर पसंद हैं.'


रमण कहते हैं, 'एक तेज गेंदबाज के लिए जो तकनीकी चीजें होनी चाहिए तो वह सब शमी में हैं. उनका रनअप, तेजी, अलाइमेंट सबकुछ बेहतर है. दूसरी बात यह कि वह टप्पा खिलाने के बाद किस तरह गेंद को घुमाते हैं. यह बहुत खास है. सामान्य तौर पर हम देखते हैं कि कई गेंदबाज अपना फॉलो थ्रू पूरा नहीं करते क्यूंकि वे स्विंग पर फोकस करते हैं. इस कारण गेंद में बल्लेबाज के पास जाने से पहले होने वाली हलचल नहीं हो पाती. शमी यह बेहतर करते हैं.' जब मोहम्मद शमी बंगाल की रणजी टीम से खेलते थे, तब रमण इस टीम के कोच थे. इस पुराने समय को याद करते हुए रमण कहते हैं, 'मैंने उन्हें 102 डिग्री बुखार में भी गेंदबाजी करते देखा है. यह बंगाल टीम के लिए उनका डेब्यू मैच था. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गेंदबाज का खेल के प्रति एटिट्यूड कितना जबरदस्त है.'


शमी की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए रमण कहते हैं, 'वे अपने कंधों पर निर्भर नहीं हैं. गेंदबाजी के वक्त उनकी पूरी बॉडी में आपसी सामंजस्य होता है. एक तेज गेंदबाज के लिए यह जरूरी होता है. अगर बॉडी के एक या दो पार्ट अलाइमेंट में फिट नहीं होते हैं तो आपकी गाड़ी पटरी से उतर जाती है. शमी को यह सब बातें बेहतर पता हैं. वह इन पर आगे भी काम करते रहेंगे.' मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी. उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे. पिछले 5-6 सालों से वह टीम इंडिया के लिए विदेशी पिचों पर मुख्य गेंदबाज की भूमिका में हैं.


यह भी पढ़ें..


GoodBye 2021: यादगार रहेगा साल 2021, क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार भारत ने हासिल किया यह मुकाम


Watch: पुजारा को पकड़-पकड़कर नचाते दिखे अश्विन और सिराज, सेंचुरियन में कुछ ऐसे मना जीत का जश्न