ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के को-फाउंडर एवं सीईओ दीपिंदर गोयल ने हाल ही में दूसरी शादी की है. खबरों में बताया जा रहा है कि उन्होंने एक मैक्सिकन मॉडल के साथ शादी की है और अभी हाल ही में हनीमून मनाकर लौटे हैं.


ग्रेसिया मुनोज के साथ हुई शादी


हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिंदर गोयल ने मैक्सिको की मॉडल ग्रेसिया मुनोज के साथ शादी की है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि गोयल और मुनोज फरवरी महीने में ही हनीमून मनाकर लौटे हैं. यह गोयल की दूसरी शादी बताई जा रही है. उनकी पहली शादी आईआईटी-दिल्ली में साथ पढ़ने वाली कंचन जोशी के साथ हुई थी.


कौन हैं ग्रेसिया मुनोज?


ग्रेसिया मुनोज मैक्सिको में पैदा हुई एक मॉडल हैं. वह टेलीविजन होस्ट भी हैं. वह अमेरिका में साल 2022 में मेट्रोपोलिटन फैशन वीक की विनर रह चुकी हैं. वह अभी भारत में ही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है. जनवरी महीने में भी उन्होंने भारत की कई तस्वीरें शेयर की थीं. उनमें दिल्ली के मशहूर पर्यटन स्थलों की तस्वीरें शामिल थीं. अभी उन्होंने इंस्टाग्राम पर बायो में बताया हुआ है कि वह फिलहाल भारत में अपने घर पर हैं.


प्रमुख युवा उद्यमियों में गिनती


दीपिंदर गोयल की उम्र 41 साल है और वह नई पीढ़ी के अग्रणी भारतीय उद्यमियों में गिने जाते हैं. उन्होंने साल 2008 में जोमैटो की शुरुआत की थी. उससे पहले गोयल बेन एंड कंपनी में नौकरी कर रहे थे. जोमैटो शेयर बाजार पर लिस्टेड कंपनी है. बाजार के हिसाब से कंपनी की वैल्यू अभी डेढ़ लाख करोड़ रुपये है. इस तरह जोमैटो को प्रमुख भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में गिना जाता है.


ब्लिंकिट शुरू करने का भी श्रेय


बीते दिनों जोमैटो विवादों में भी घिर गई थी. दरअसल कंपनी ने शाकाहारी लोगों के लिए डेडिकेटेड प्योर वेज डिलिवरी सर्विस की शुरुआत करने की जानकारी दी थी. कंपनी के इस कदम से इंटरनेट पर शाकाहार बनाम मांसाहार की नई बहस शुरू हो गई थी. गोयल ने जोमैटो के अलावा क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की भी शुरुआत की है.


ये भी पढ़ें: आईपीएल के नए सीजन से पहले जियो सिनेमा को मिले ताबड़तोड़ स्पॉन्सर