CDSL Update: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (Central Depository Services Limited) की सब्सिडियरी कंपनी CDSL वेंचर्स लिमिटेड (CVL) के सिस्टम में सेंध लगाकर  4 करोड़ अकाउंट का डेटा चुराने की कोशिश का मामला सामने आया है. 10 दिनों में दो बार डेटा में सेंध लगाने की कोशिश की गई है. 


19 अक्टूबर को सूचना किया गया साझा 


सायबर सिक्योरिटी स्टार्टअप इबरएक्स9 के मुताबिक, 19 अक्टूबर को उसने CDSL को इसकी सूचना दी थी. हालांकि CDSL के साथ ये सूचना साझा करने के सात दिनों बाद वो खामियों को ठीक कर पाई. साइबरएक्स9 के एमडी हिमांशु पाठक ने कहा कि यह जानकारी जारी करने से पहले हमने गड़बड़ी का पता लगाया. 


साइबरएक्स9 की रिसर्च टीम काम पर 


हिमांशु पाठक ने कहा कि साइबरएक्स9 की रिसर्च टीम 29 अक्टूबर फिर से काम पर लग गई.  इस दौरान कुछ ही मिनटों में पता चला कि उस सुरक्षित सिस्टम में आसानी से सेंध लगाई जा सकती है. साइबरएक्स9 ने अपने ब्लॉग में बताया कि जिस डेटा में सेंध लगाई गई, उसमें निवेशकों के नाम, फोन नंबर, ईमेल पता, पैन नंबर और पिता का नाम तथा जन्म तिथि शामिल है. 


CDSL का सब ठीक होने का दावा


CDSL ने अपने बयान में कहा है कि उसने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और अब गड़बड़ी को ठीक कर दिया गया है.  CDSL बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्ट है और डिपॉजिटरी का काम करती है.  डिपॉजिटरी का मुख्य काम शेयर बाजार के निवेशकों के डेटा का रखरखाव का काम करना है. CDSL Ventures Limited (CVL) केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसी है. और यह सेबी के पास रजिस्टर्ड है. 


CDSL के सिक्योरिटी ऑडिट की मांग


CDSL के मुताबिक कोई सुरक्षा समस्या नहीं है. सीवीएल को उसकी वेबसाइट पर एक चेतावनी मिली थी जिसे बाद में ठीक कर दिया गया है. CDSL ने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी तरह की डेटा की चोरी नहीं हुई है. हालांकि साइबरएक्स9 को CDSL के दावे पर संदेह है. उसे शक है कि कुछ डेटा पहले ही चुरा लिया गया है. इसलिए उसने सरकार से CDSL का सिक्योरिटी ऑडिट कराये जाने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें


Mutual Fund News: Equity Mutual Fund की तरफ बढ़ा निवेशकों का रूझान, जुलाई से सितंबर के बीच आये 40,000 करोड़ रुपये


TDS Rules: जानिये 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की प्रॉपर्टी खरीदने पर किस बात का ध्यान रखना है बेहद जरुरी!