Mutual Fund Update: शेयर बाजार ( Share Market) में तेजी जारी है तो इसकी वजह है रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) का बाजार की तरफ बढ़ा रुझान. तो म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund) भी बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे रहे वजह है म्यूचुअल फंड में आ रहा भारी निवेश. जुलाई से सितंबर तिमाही के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड ( Equity Mutual Fund) में करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है. न्यू फंड आफर्स (एनएफओ) में बेहतर फ्लो और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआइपी) में स्थिरता के दम पर इक्विटी फंड में शानदार निवेश आया है. एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा फ्लो के साथ इक्विटी म्यूचुअल फंड असेट बेस सितंबर के अंत तक बढ़कर 12.8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 


जुलाई-सितंबर में बढ़ा निवेश 


जून के आखिर में यह आंकड़ा 11.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था. आंकड़ों के अनुसार, जुलाई से सितंबर तिमाही में इक्विटी फंड में 39,927 करोड़ रुपये का निवेश आया. जबकि अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 19,508 करोड़ रुपये रहा था. मार्च से इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का फ्लो लगातार बढ़ रहा है. इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक लगातार आठ माह लोगों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड से अपना निवेश निकाला है. 
 


इकॉनमिक रिकवरी के चलते बढ़ा निवेश 


अर्थव्यवस्था में सुधार, महामारी से कंपनियों के उबरने और सरकार के नीतियों के चलते देश का अर्थव्यवस्था गति पकड़ रहा है. देश विदेश के निवेशकों का भारतीय बाजार में निवेश करने पर भरोसा बढ़ा है. हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड के फ्लो में आई तेजी की मुख्य वजह एनएफओ ( New Fund Offering)है. 


SIP है निवेश का भरोसेमंद जरिया


कैटेगरी के हिसाब से फ्लेक्सी कैप ( Flexi Cap) में सबसे ज्यादा 18,258 करोड़ रुपये, सेक्टोरल फंड ( Sectoral Fund) में 10,232 करोड़ रुपये और फोकस्ड फंड ( Focused Fund) में 4,197 करोड़ रुपये का निवेश आया है. मल्टी कैप और मिड कैप फंड ( Multi Cap & Mid Cap Fund) में 3,716 करोड़ और 3,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है.  एसआइपी ( Systematic Investment Plan) के जरिये भी निवेश बढ़ा है. सितंबर में एसआईपी के जरिये निवेश 10,000 करोड़ रुपये को पार कर गया. जुलाई-सितंबर तिमाही में एसआइपी के रास्ते 29,883 करोड़ रुपये का निवेश आया है. अप्रैल से जून तिमाही में एसआईपी के जरिये 26,571 करोड़ रुपये का निवेश आया था.


यह भी पढ़ें: 


EMI Air Travel Plan: New Year पर बनायें एयर ट्रैवल प्लान, किश्तों में करें भुगतान, जानें क्या है स्कीम


खुशखबरी! सफर करना हो गया सस्ता, बस से सफर करने पर देना होगा कम किराया, सरकार ने घटाए रेट्स