Cyber Fraud Alert: पिछले कुछ सालों में भारत में तेजी से डिजिटलाइजेशन (Digitalisation)  हुआ है. सरकार भी लोगों भी डिजिटल इंडिया (Digital India) जैसी योजना पर काम करके देश के हर कोने को डिजिटली जोड़ने का प्रयास कर रही है.  बढ़ते डिजिटलाइजेशन के दौर में आजकल साइबर अपराधी भी बहुत एक्टिव हो गए हैं. साइबर अपराध (Cyber Fraud) करने वाले लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह की तरकीब अपनाने लगे हैं.


साइबर अपराध करने वाले अपराधी आम लोगों को बैंक का अधिकारी, कंपनी का कस्टमर केयर (Customer Care) का व्यक्ति, टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी आदि बनकर कॉल करते हैं. इसके बाद वह लोगों से उनकी निजी जानकारी मांगते हैं. साइबर अपराधी ग्राहकों से उनका बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Details), राशन कार्ड (Ration Card)  की जानकारी, आधार नंबर आदि जैसी जरूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. इसके बाद वह अपने अकाउंट को खाली कर देते हैं.


साइबर दोस्त ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने वाला ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त द्वारा यह जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया या किसी भी लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने निजी जानकारी जैसे पैन कार्ड नंबर (PAN Card), आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), एड्रेस प्रूफ आदि जैसे जरूरी जानकारी भूलकर भी किसी अनजान व्यक्ति या कंपनी से शेयर न करें. इस तरह के डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके साइबर अपराधी आपके डुप्लीकेट सिम को बनवा सकते हैं. इस डुप्लीकेट सिम के जरिए वह आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के साथ-साथ कई गैर कानूनी काम भी कर सकते हैं.  






साइबर अपराध से इस तरह रखें सुरक्षित
-अपनी निजी डिटेल्स भूलकर भी न शेयर करें.
-बैंक डिटेल्स (Bank Details) किसी अनजान व्यक्ति के साथ न शेयर करें.
-किसी भी लिंक पर बिना सोचे समझें क्लिक न करें.
-किसी तरह के फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत अपने बैंक और साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. 


ये भी पढ़ें-


PIB Fact Check: क्या इंडेन गैस लोगों को दे रहा है डीलरशिप का मौका! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई


EPFO News: पीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद पत्नी और बच्चों को मिलेगी पेंशन की सुविधा! जानें इसके सभी नियम