Cryptocurrency Rates Today: क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में ग्लोबल स्तर पर 18 जनवरी को भी उछाल देखी गई है. क्रिप्टो मार्केट आज 0.38 बढ़कर 992.17 बिलिन डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का वैल्यूम 47.51 अरब डॉलर से अधिक रहा है. ग्लोबल स्तर पर सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटे में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. 


बिटकॉइन की कीमत 21,315.94 डॉलर पर थी. वहीं दूसरे नंबर के डिजिटल टोकन इथेरियम ने 0.4 फीसदी की उछाल दर्ज की है और यह 1,585.36 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा शिबा इनु में 0.1 फीसदी की गिरावट आई है और ये 0.00001 डॉलर ट्रेड कर रहा था. इसके साथ ही 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 0.08 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. 


भारत में क्रिप्टोकरेंसी का हाल 


बिटकॉइन की कीमत 
भारत में बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटे में 1.02 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और ये 1,731,211.71 रुपये पर कारोबार कर रही थी. सात दिन में बिटकॉइन ने 19.8 प्रतिशत की छलांग लगाई है. 


इथेरियम के दाम 
डिजिटल टोकन ईथर या इथेरियम के ​कीमत में भी तेजी देखी गई है. 1.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह 128,357.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सात दिन में ये 15.98 प्रतिशत तक छलांग लगा चुका है. 


डॉजकॉइन की कीमत 
इस टोकन में आज 2.27 प्रतिशत की छलांग लगाई है और ये 6.92 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएनबी की कीमत 24,507.39 रुपये है, जिसने पिछले 24 घंटे के दौरान 0.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. 


यह भी पढ़ें


Elon Musk: मुश्किलों के जाल में फंसे एलन मस्क, अब इस बड़े मामले में चल रहा है मुकदमा