Cryptocurrency Rate Today 30 November: क्रिप्टोकरेंसी के रेट आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसका ग्लोबल मार्केट कैप 851,954,297,161 डॉलर पर आ गया है. क्रिप्टो के बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. कुल क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में बिटकॉइन का हिस्सा 38.1 फीसदी पर है और इथेरियम का 18.2 फीसदी पर आ चुका है. 


ग्लोबल बाजार में बिटकॉइन के दाम
ग्लोबल बाजार में बिटकॉइन 16,879.54 डॉलर प्रति कॉइन पर आ गई है और ये एक दिन में 2.25 फीसदी बढ़ी है और पिछले 7 दिनों में इसमें 1.90 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है. 


इथेरियम के ग्लोबल रेट
इथेरियम के ग्लोबल रेट देखें तो ये 1,265.96 डॉलर पर आ चुके हैं.  पिछले 7 दिनों में इसमें 4.19 फीसदी और 8.56 फीसदी की उछाल देखी जा चुकी है.


भारत में बिटकॉइन के दाम
भारत में बिटकॉइन  1,376,315.91 रुपये प्रति कॉइन के रेट पर आ चुका है. इसमें पिछले 24 घंटे में 2.43 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और पिछले 7 दिनों में 0.92 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के रेट में अब दो दिन से कुछ तेजी देखी जा रही है वर्ना ये गिरावट पर ही कारोबार कर रही थी. 


भारत में इथेरियम के दाम
देश के क्रिप्टो बाजार में इथेरियम के भाव 103,528.55 रुपये पर चल रहे हैं. इसके ट्रेड में देखें तो एक दिन में 5.12 फीसदी और 7 दिनों में 7.86 फीसदी की उछाल देखी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: खरीदना है सोना-चांदी तो यहां जान लीजिए आज महंगा मिलेगा या सस्ता