Best Product For Acne Prone Skin: ऐक्ने की समस्या उन लोगों को अधिक होती है, जिनकी स्किन ऑइली (Oily Skin) होती है. त्वचा पर बार-बार तेल जैसी चिकनाई आती रहती है. इस चिकनाई को सीबम (Sebum) कहते हैं. अधिक सीबम आने के कारण त्वचा के रोम छिद्र (Skin Pores) बंद हो जाते हैं और पसीने तथा धूल-मिट्टी के कण, त्वचा की मृत कोशिकाएं आदि मिलकर ऐक्ने (Acne) यानी कील-मुहासों (Pimples) का रूप ले लेते हैं.


ऐसे लोगों को अपने चेहरे पर कौन-सी क्रीम, लोशन और स्किन केयर प्रॉडक्ट्स लगाने चाहिए ताकि इनका चेहरा बेदाग और निखरा बन सके, इस बारे में यहां बताया जा रहा है. आपको अपने लिए त्वचा पर लगाने वाले प्रॉडक्ट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना है कि जिन इंग्रीडिऐंट्स के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं, ये आपकी क्रीम, लोशन इत्यादि में हैं या नहीं...


ऐक्ने हटाने के लिए क्या लगाएं


कोई भी स्किन केयर प्रॉडक्ट खरीते समय आप इंग्रीडिऐंट्स की इस लिस्ट पर दें ध्यान और चेक करें कि इनमें से कम से कम दो या तीन चीजें उस प्रॉडक्ट में जरूर होनी चाहिए, जिसे आप अपनी त्वचा पर लगाने के लिए खरीद रहे हैं...



  • लेक्टो कैलामाइन (Lacto calamine)

  • करक्यूमिन (Curcumin)

  • बेंजॉइल पेरॉक्साइड (Benzoyl peroxide)

  • टी ट्री ऑइल (Tea Tree Oil)

  • विटामिन- सी (Vitamin C)

  • सलिसीक्लिक एसिड (Salicylic acid)

  • अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (Alpha hydroxy acids)

  • सल्फर (Sulfur)

  • एज़ेलिक एसिड (Azelaic acid)


कील मुहासे कैसे हटेंगे?



  • जरूरी नहीं है कि यहां बताए गए सभी इंग्रीडिऐंट्स आपकी क्रीम या लोशन में हों. लेकिन इनमें से दो या तीन इंग्रीडिऐंट होना जरूरी है. 

  • ये इंग्रीडिऐंट्र स्किन के लिए पोषक तत्वों की तरह काम करते हैं या कहिए कि आपकी त्वचा का भोजन होते हैं.

  • इन्हें त्वचा पर लगाने से सीबम कम बनता है, जिससे चेहरे पर चिकनाई कम आती है और रोमछिद्र भी बंद नहीं होते.

  • ये इंग्रीडिऐंट्स त्वचा पर मृत कोशिकाओं को जमने नहीं देते. जिससे पिंपल और ऐक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया पनपने की संभावना काफी कम हो जाती है.

  • इस तरह का प्रॉडक्ट खरीदने के बाद आप दिन में दो बार इसे अपनी त्वचा पर जरूर लगाएं. रात को सोने से पहले इन्हें लगाने जल्दी अच्छा रिजल्ट मिलता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: हार्ट स्ट्रोक की वजह बन सकता है Beauty Parlour Stroke Syndrome, पार्लर में हेयर वॉश से पहले जानें ये जरूरी बात