Crude Price Latest Update: पेट्रोल डीजल के दामों में बड़ी राहत मिल सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट आई है. कच्चे तेल के दाम 6 महीने निचले लेवल 92 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जा लुढ़का है. माना जा रहा है कि कच्चे तेल के दामों में गिरावट का ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. 


ब्रेंट क्रूड प्राइस घटकर 92 डॉलर के नीचे आ गया है जो छह महीने का सबसे निचला लेवल है. बीते दो महीने में कच्चे तेल के दामों में 30 फीसदी तो एक महीने में 18 फीसदी की गिरावट आई है. कच्चे तेल के दामों में आई इस गिरावट से भारत को बड़ी राहत मिल सकती है जो अपने खपत का 80 फीसदी के लिए आयात पर निर्भर करता है. 


मंगलवार को मूडीज एनालटिक्स (Moody's Analytics) ने भी भविष्यवाणी की है कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट आ सकती है. मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कच्चे तेल के दाम 70 बैरल प्रति बैरल तक नीचे आ सकता है. इससे पहले सिटीग्रुप (Citigroup) ने भी  कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी की थी. सिटीग्रुप (Citigroup) ने कहा था कि के मुताबिक 2022 के आखिर तक कच्चे तेल के दाम ( Crude Oil Price) फिसलकर 65 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकता है. तो 2023 के आखिर तक दाम घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है. 


बहरहाल कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई तो भारत के लिए सबसे अच्छी खबर होगी. एक तरफ पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की जा सकती है वहीं कच्चे तेल पर निर्भर कई कंपनियों की लागत घटेगी जैसे पेंट्स बनाने वाली कंपनियां. कच्चे तेल के दामों में गिरावट से रुपये को भी मजबूती मिलेगी. डॉलर की मांग में कमी आएगी तो रुपया मजबूत होगा. 


ये भी पढ़ें


Salary Hike In 2023: कॉरपोरेट जगत 2023 में औसतन 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है वेतन!


Uber ने दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा के लिए चार्ज किए 3 हजार रुपये ! यात्री ने ट्वीट कर जताया गुस्सा तो 12 दिन बाद मिला रिफंड