Core Sector Growth in December 2022 : देश के कोर सेक्टर (Core Sector) से जुड़ी बड़ी खबर है. इन 8 कोर सेक्टर में शानदार ग्रोथ रेट (Growth Rate) सामने आ रही है. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Union Ministry of Commerce) द्वारा जारी किए आंकड़े के अनुसार, 8 बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उद्योगों का उत्पादन दिसंबर, 2022 में 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ गया है. जो पिछले 3 माह में सबसे अधिक रही है. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत रहा था. जानिए क्या आंकड़े रहे हैं..


इन 8 प्रमुख उद्योगों का बढ़ा उत्पादन 


वाणिज्य मंत्रालय से जारी आज मंगलवार को आधिकारिक आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों की मानें तो, कोयला (Coal), उर्वरक (Fertilizer), इस्पात (Steel) और बिजली (Power) से जुड़े सेक्टर में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. हालांकि, दिसंबर, 2022 में कच्चे तेल (Crude Oil) का उत्पादन सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत कम हुआ है. वहीं इससे पहले नवंबर 2022 में 8 प्रमुख उद्योगों का उत्पादन 5.7 प्रतिशत बढ़ा गया था. 


पिछले साल में 12.6 फीसदी रही 


8 बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं. इनकी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान आठ प्रतिशत रही. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में 12.6 प्रतिशत था.


जानिए कितना रहा कोयले का उत्पादन 


वही दूसरी ओर, देश में कोयले का उत्पादन (Coal) दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जबकि उर्वरक में 7.3 प्रतिशत, इस्पात में 9.2 प्रतिशत और बिजली में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की 40.27 प्रतिशत हिस्सेदारी भी शामिल है.


पहली तिमाही में बढ़ी जीडीपी 


भारतीय अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के बीच 13.5 फीसदी के दर से विकास किया है. लेकिन ये आरबीआई के 16.2 फीसदी के अनुमान से कम है. वही साल 2021-22 की पहली तिमाही में 20.1 फीसदी जीडीपी रहा था. इसी साल लो बेस और घरेलू मांग में तेजी के चलते जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़ा है. 


इस खबर में इनपुट भाषा से लिए गए हैं...


ये भी पढ़ें - GST Collection: जनवरी में ₹1.55 लाख करोड़ से ज्यादा का हुआ GST कलेक्शन, अब तक की दूसरी सबसे बड़ी शानदार बढ़त