GST Collection January 2023: जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार को जीएसटी कलेक्शन में अब तक दूसरी सबसे बड़ी जबरदस्त बढ़त हासिल हुई है. केन्द्रीय वित्त मत्रांलय (Ministry of Finance) ने जनवरी महीने (January 2023) का जीएसटी आंकड़ा आज मंगलवार को जारी कर दिया है. इसमें लगातार 11वें महीने में 1.55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व हासिल हुआ है. सरकार को जनवरी में 1,55,922 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी कलेक्शन से राजस्व हुआ है. वहीं बीते साल 2022 दिसंबर के महीने में 1,49,507 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड किया गया था. अगर आंकड़ों को देखें तो, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) को जीएसटी कलेक्शन से शानदार कमाई हुई है. जानिए इस मामले में सरकार के पास कितना रेवेन्यू आया है. 


इतना आया सीजीएसटी और एसजीएसटी 


वित्त मत्रांलय के आकड़ों के मुताबिक, इसमें सीजीएसटी (CGST) के रूप में 28,963 करोड़ रुपया, एसजीएसटी (SGST) से 36,730 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) के रूप में 79,599 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. आईजीएसटी की राशि में 37,118 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर लगने वाले कर के रूप में वसूला गया है. 


मत्रांलय ने ट्विटर पर दी जानकारी 






 


केन्द्रीय वित्त मत्रांलय (Ministry of Finance) ने अपने आधिकारिक ट्विटर (Tiwtter) अकाउंट पर जानकारी दी है. मत्रांलय ने कहा कि, जनवरी 2023 में दूसरा उच्चतम सकल जीएसटी संग्रह, अक्टूबर 2022 के पहले के दूसरे उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जनवरी 2023 के महीने में ₹1,55,922 करोड़ का सकल GST राजस्व एकत्र किया गया है. 


इतना लगा सेस 


सरकार के आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने 10630 करोड़ सेस के रूप में वसूले गए हैं. इनमें वस्तुओं के आयात पर अधिभार के रूप में 768 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. वहीं दूसरी ओर, बीते 1 साल में यह जीएसटी कलेक्शन की दूसरी सबसे बड़ी राशि है. इससे पहले अप्रैल 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया था.





ये भी पढ़ें - Isha Ambani: ईशा अंबानी ने इस सेक्टर में बढ़ाया कदम, श्रीलंका की बड़ी बिस्किट कंपनी से की भागीदारी