Chhath Puja Special Train: लोक आस्था का पर्व छठ (Chhath Puja 2022) समाप्त हो चुका है. छठ पर्व खत्म होने के बाद अब लोग बड़ी संख्या में अपने शहरों को लौट रहे हैं. ऐसे में अब बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों में छठ मनाने के बाद लौटते हुए यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें बिहार से दिल्ली और अन्य राज्यों (Special Train) के लिए चलाई है. रेलवे ने बिहार के शहर दरभंगा, पटना और मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. इसके साथ ही अंबाला और सहरसा के बीच में स्पेशल ट्रेन चलेगी.


सहरसा–अंबाला-सहरसा के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि छठ के बाद यात्रियों को लौटने के लिए सहरसा और अंबाला के बीच में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन 2 नवंबर से 5 नवंबर के बीच ऑपरेट करेगी. यह ट्रेन नंबर 05551 है. इस ट्रेन के जरिए सवाई मानसी जंक्शन, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,बेतिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली और मुरादाबाद जैसे स्टेशनों के कवर किया जाएगा.  इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल और एसी सभी तरह के कोच में रिजर्वेशन करवा सकते हैं.


राजेन्द्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन
वहीं अगर आप पटना से दिल्ली के आनंद विहार ट्रैवल करना चाह रहे हैं तो रेलवे 2 नवंबर 2022 से राजेंद्र नगर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन नंबर है 032521. इसके बाद यह ट्रेन 3 तारीख को दिल्ली के आनंद विहार से पटना के राजेंद्र नगर तक चलेगी. यह ट्रेन पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन को कवर करेगी. इसमें आप स्लीपर, एसी और जनरल क्लास में ट्रेवल कर सकते हैं.


मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन
वहीं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए रेलवे ने 2 नवंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलकर  मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, सीतापुर सिटी, मुरादाबाद और गाजियाबाद को कवर करते हुए दिल्ली के आनंद विहार पहुंचेगी.


दरभंगा-दिल्ली जंक्शन के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन
दरभंगा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे 2 नवंबर से स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इस ट्रेन में स्लीपर, एसी और जनरल क्लास किसी भी एक में ट्रेवल कर सकते हैं. इस ट्रेन के जरिए आप समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होते हुए यह ट्रेन दिल्ली जाएगी.


ये भी पढ़ें-


GST Collection: अक्टूबर में टैक्स से छप्परफाड़ कमाई, जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ