UP News: हापुड़ (Hapur) के गढ़ गंगा में कार्तिक मेले (Kartik Mela) का आयोजन किया गया है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. लोग अलग-अलग वाहनों से वहां पहुंच रहे हैं जिसमें भैंसा बुग्गी भी देखने को मिल रही है. यहां सड़क पर भैंसा बुग्गी ऐसे दौड़ती दिख रही है जैसे कि कोई रेस लगी हो. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हुआ है. मेले में किसी तरह हुड़दंग न हो और पशु प्रतियोगिता या पशुओं के साथ क्रूरता न हो इसके लिए प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस ने शुरू कर दी गश्त

यहां रेस की तरह एक के पीछे एक भैंसा बुग्गी दौड़ाई जा रही और इसके बेकाबू होने पर किसी भी तरह का हादसा हो सकता है. इन भैंसा बुग्गियों के सड़कों पर दौड़ने की जानकारी जब पुलिस प्रशासन को हुई तो हापुड़ सिटी के सीओ अशोक कुमार सिसौदिया अपनी पुलिस टीम के साथ गढ़ रोड पर मुस्तैद हो गए. पुलिस ने बुग्गियों को लेकर आ रहे युवाओं की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. किसी भी तरह के मादक पदार्थ और शराब के सेवन किए हुए युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर है. चेकिंग के दौरान कई भैंसा बुग्गी पुलिस को दौड़ती नजर आई, तो उन युवाओं को पुलिस ने सख्त हिदायत भी दी. दरअसल, एक युवक ने वीडियो बनाकर ट्वीट किया था और पुलिस का इस ओर ध्यान दिलाया था. पुलिस ने संबंधित मामले में संज्ञान लिया गया है और कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

पिछले साल भी भैंसा बुग्गी की कराई गई थी रेस

सीओ सिटी अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि मेले में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही किसी भी तरह की कोई भैंसा बुग्गी रेस की प्रतियोगिता होने दी जाएगी. पुलिस प्रशासन की तरफ से भैंसा बुग्गी रेस को लेकर रोक लगी हुई है. यदि कोई मेले के दौरान हुड़दंग करता नजर आया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  पिछले साल मेले के दौरान ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिस दौरान दुर्घटना भी हुई थी.

ये भी पढ़ें -

Sonbhadra: हेल्थ सेंटर के डॉक्टर नहीं कर पाए इलाज, गर्भवती महिला की बीच सड़क करानी पड़ गई डिलीवरी