Stock Market Highlights: लाल निशान में शेयर बाजार की क्लोजिंग, सेंसेक्स 61,000 के नीचे-निफ्टी 18100 के पार बंद

Stock Market Today Live: शेयर बाजार में कल की बड़ी गिरावट के बाद आज भी लाल निशान में क्लोजिंग हुई है और ये बाजार के लिए अच्छा संकेत नहीं है. बाजार के दिन भर के अपडेट्स के लिए यहां पढ़ें.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 22 Dec 2022 03:40 PM
Stock Market Closing Live: शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 218 अंकों की गिरावट के साथ 60,848 पर तो निफ्टी 71 अंकों की गिरावट के साथ 18,122 अंकों पर बंद हुआ. 


इस खबर को और अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Stock Market Closing: कोरोना के डर से सहमा बाजार फिर गिरावट के साथ हुआ बंद, दो दिनों में निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Stock Market Today Live: बाजार की क्लोजिंग में आधा घंटा बाकी

शेयर बाजार की क्लोजिंग में आधा घंटा बाकी है और इसके तेजी पर लौटने के कोई आसार नहीं हैं. बीएसई का सेंसेक्स 265.34 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 60,801.90 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 79.90 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 18,119.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

Business News Live: Jio ने रिलायंस इंफ्राटेल के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति लेने के लिए जमा किए 3,720 करोड़ रुपये

देश की प्रमुख दूरसंचार रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सहायक कंपनी रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज (Reliance Projects and Property Management Services) ने रिलायंस इंफ्राटेल (Reliance Infratel) के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति का अधिग्रहण कर लिया है. JIO ने इसके लिए एसबीआई एस्क्रो खाते (SBI Escrow Account) में 3,720 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं. मालूम हो कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने नवंबर माह में रिलायंस इंफ्राटेल (RITL) के अधिग्रहण के लिए जियो को मंजूरी दी थी.


खबर को और अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reliance Infratel: Jio ने रिलायंस इंफ्राटेल के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति लेने के लिए जमा किए ₹3,720 करोड़

Business News Live: जानें शेयर बाजार का क्या है हाल

दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सेंसेंक्स में 63.66 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 61,003.58 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 21.25 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरकर 18,177.85 अंक पर कारोबार कर रहा है.

Business News Live: PPF, सुकन्या समृद्धि और KVP योजनाओं की बढ़ेगी ब्याज दर !

पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वाले लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. स्माल सेविंग्स स्कीम के तहत आने वाले पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजन स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, NSC और KVP आदि सरकारी योजनाओं के ब्याज में सरकार इस महीने के अंत तक इजाफा कर सकती है. सरकार ने इन छोटी बचत योजनाओं में काफी समय से कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में सरकार इन छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में संशोधन कर सकती है. 


खबर को और अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Small Saving Scheme: नए साल पर PPF, सुकन्या समृद्धि और KVP योजनाओं की बढ़ेगी ब्याज दर, जानिए कितना होगा इजाफा!

Business News Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीदी एक और बड़ी कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के नाम एक और कंपनी का अधिग्रहण हो गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के जरिए जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मेट्रो इंडिया) का कुल 2850 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. भारत के विशाल रिटेल सेक्टर में अपना सिक्का जमाने के लिए रिलायंस रिटेल की जोरदार कोशिशों के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ये अधिग्रहण किया है. 


खबर को अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reliance Industries ने की एक और बड़ी कंपनी की खरीदारी, मेट्रो कैश एंड कैरी का किया अधिग्रहण

Business News Live: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की कमाई को लेकर बड़ी खबर

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के लिए अच्छी खबर आई है और ये खबर उनकी कमाई के मामले से जुड़ी है. गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने बुधवार को कहा कि इसने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई के लिए एक नया इक्विटी अवॉर्ड तय किया है. 


इस खबर को अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अल्फाबेट ने किया सुंदर पिचाई की कमाई को लेकर ये एलान, जानें क्या असर पड़ेगा गूगल के CEO की आमदनी पर

Business News Live: सुला विनयार्ड्स की आज एनएसई और बीएसई पर फ्लैट लिस्टिंग

सुला विनयार्ड्स की आज एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग हो गई है. एनएसई पर इस शेयर की लिस्टिंग 361 रुपये पर हुई है और 357 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने ये बिलकुल सपाट है. इसके अलावा बीएसई पर सुला विनयार्ड्स का शेयर 358 रुपये पर लिस्ट हुआ है. 357 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को कोई खास फायदा नहीं मिला है. 


इस खबर के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Sula Vineyards Listing: सुला विनयार्ड्स की लिस्टिंग से निवेशकों के हाथ लगी मायूसी, जानें कितने पर हुआ लिस्‍ट

Sula Vineyards के शेयरों में गिरावट जारी

लिस्टिंग के बाद से सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही. इसने 338.60 का निचला स्‍तर भी छुआ है. फिलहाल 3.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ इस कंपनी के शेयर 343.05  रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं. सुला वाइनयार्ड्स का मार्केट कैप 2,696 करोड़ रुपये है.

Business News Live: बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट

बैंक निफ्टी में 343 अंक यानी 0.80 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 42274.95 के लेवल पर कारोबार चल रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में इस समय गिरावट हावी है.

इन 7 कारणों से क्रेडिट कार्ड का एप्लिकेशन हो सकता है रिजेक्‍ट

अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई करने वाले हैं तो पूरी क्राइटेरिया को एक बार समझ लें. आपके केडिट कार्ड के एप्‍लीकेशन के रिजेक्‍ट होने के कई कारण हो सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं 7 ऐसे ही कारण. अगर आप इसे दुरुस्‍त कर लेते हैं तो क्रेडिट कार्ड पाना आपके लिए आसान हो जाएगा.


सिर्फ कम सैलरी ही नहीं, इन वजहों से भी नहीं बनेगा आपका क्रेडिट कार्ड

सुला वाइनयार्ड्स की लिस्टिंग से निवेशकों में मायूसी

Sula Vineyards की लिस्टिंग फीकी रही. इसका इश्‍यू प्राइस 357 रुपये था और एनएसई पर यह 361 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बीएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 358 रुपये प्रति शेयर पर हुई. वाइन मार्केट में सुला वाइनयार्ड्स दिग्‍गज कंपनियों में से एक है. कर्नाटक में कंपनी के चार खुद के और दो लीज पर लिए प्लांट्स है. 

Stock Market Today Live: सुबह 11 बजे क्या है शेयर बाजार का हाल

सुबह 11 बजे शेयर बाजार का हाल देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है. सेंसेक्स में इस समय 255.24 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 60,812 पर कारोबार देखने को मिल रहा है. इसके अलावा 81.05 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 18,118.05 पर कारोबार देखने को मिल रहा है.


 

Stock Market Today Live: सेंसेक्स की हरे निशान में वापसी

सुबह 10 बजे बाजार फिर हरे निशान में लौट आया है और इसमें 19.75 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 61,086 पर कारोबार हो रहा है.

Stock Market Today Live: निफ्टी की गिरावट कहां तक आई

बाजार के लाल निशान में फिसलने के साथ ही निफ्टी में भी गिरावट देखी जा रही है. एनएसई का निफ्टी 16.55 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 18,182 पर आ गया है.

Stock Market Today Live: शेयर बाजार लाल निशान में फिसला

बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स ने सारी बढ़त गंवा दी है और ये इस समय 57.23 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 61,010.01 पर आ गया है. इसकी ऊपरी स्तरों से देखी गई गिरावट के दौरान 61,005.60 तक के निचले स्तर देखे जा रहे हैं. 

Stock Market Today Live: निफ्टी के कितने शेयरों में तेजी

इस समय निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इसके 18 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी की इस समय तेजी कुछ कम हुई है और ये 18,232 पर आ गया है. 

Stock Market Today Live: बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी

कल के कारोबार में बैंक निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ था पर आज ये फिर से 42600 के पार चला गया है. इस समय बैंक निफ्टी में 52.60 अंक यानी 0.12 फीसदी की 
तेजी के साथ 42670 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.

Stock Market Today Live: सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयर्स

सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों का नाम देखें तो इसमें सन फार्मा 1.74 फीसदी की उछाल के साथ टॉप पर है. भारती एयरटेल 1.24 फीसदी, एचसीएल टेक 0.75 फीसदी और कोटक बैंक 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इंफोसिस 0.58 फीसदी और आईटीसी 0.51 फीसदी ऊपर है. इनके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.


 

Stock Market Today Live: सेंसेक्स के 30 शेयरों का क्या है हाल

बाजार की तेजी बढ़ रही है और इसमें सेंसेक्स के शेयर भी अपना रोल निभा रहे हैं. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और केवल 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Stock Market Today Live: कल की जोरदार गिरावट से उबरकर हरे निशान में खुला

आज बाजार कल की गिरावट से उबरकर जोरदार तेजी पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 189.93 अंक यानी 0.31 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 61,257 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 89.70 अंक यानी 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 18,288.80 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

Stock Market Today Live: बाजार की प्री-ओपनिंग में कैसी है हालत

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज निफ्टी तो हरे निशान में लौट आया है और सेंसेक्स में भी मामूली गिरावट रह गई है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 73 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 60994.17 के लेवल पर आ गया है. वहीं एनएसई का निफ्टी 98.15 अंक यानी 18297.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.


 

बैकग्राउंड

Stock Market Today Live: शेयर बाजार के लिए कल का दिन बेहद खराब रहा जब सेंसेक्स 635 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी 18200 के नीचे जाकर बंद हो पाया. शेयर बाजार के लिए कहा जा रहा है कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ग्लोबल सेंटीमेंट खराब हैं जिसका असर भारतीय बाजार पर भी आ रहा है.


आज एशियाई बाजारों और एसजीएक्स निफ्टी के हरे निशान में आने के चलते ऐसा माना जा सकता है कि बाजार ने कोरोना की टेंशन को डिस्काउंट कर लिया है और भारतीय शेयर बाजार की गैपअप यानी कल की गिरावट के बाद आज बढ़त के साथ शुरुआत हो सकती है.


किस लेवल पर है एसजीएक्स निफ्टी


एसजीएक्स निफ्टी आज 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 8.99 के लेवल पर आ गया है और एशियाई बाजारों के चढ़ने के साथ-साथ इसमें तेजी बढ़ रही है.  


कैसा खुला है आज शेयर बाजार


आज बाजार कल की गिरावट से उबरकर जोरदार तेजी पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 189.93 अंक यानी 0.31 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 61,257 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 89.70 अंक यानी 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 18,288.80 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल के कारोबार में बैंक निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ था पर आज ये फिर से 42600 के पार चला गया है. इस समय बैंक निफ्टी में 52.60 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 42670 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.


निफ्टी की शुरुआती चाल


निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इसके 18 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी की इस समय तेजी कुछ कम हुई है और ये 18,232 पर आ गया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.