Economic Growth Estimates For FY23 In India : आज से सिर्फ तीन हफ्ते बाद यानि 1 फरवरी 2023 को लोकसभा में आम बजट (Union Budget 2023 -24) पेश होने जा रहा हैं. जिसे लेकर अब बहुत तेजी के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (National Statistical Office) 2022-23 के लिए शुक्रवार शाम को आर्थिक वृद्धि (Economic Growth) का पहला अग्रिम आकलन जारी करने जा रहा है. 


बजट में होगी मदद 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 (FY22-23) के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इन आंकड़ों का उपयोग अगले वित्त वर्ष 2023-24 (FY23-24) के लिए केंद्र सरकार के बजट को तैयार करने के लिए किया जाता है.


RBI ने दिए थे GDP के आंकड़े


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने, चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि के अनुमान को पहले के 7 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था. ऐसा वैश्विक वित्तीय परिस्थितियों के मद्देनजर किया था. आरबीआई ने 2022-23 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. तीसरी तिमाही में वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी.


विकास दर लगातार घटी


मालूम हो कि चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि अनुमान को दिसंबर 2022 में तीसरी बार संशोधित किया गया हैं. केंद्रीय बैंक ने अप्रैल 2022 में जीडीपी वृद्धि (GDP Growth) के अनुमान को 7.8 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया था. वहीं पिछले वर्ष सितंबर 2022 में इसे और घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया था. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने भी भारत की वृद्धि के अनुमान को पहले के 7.4 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था.


यह भी पढ़ें-


Gold Investment: सोने में निवेश के लिए ये है सबसे बढ़िया विकल्प, जानिए आप कैसे पैसा लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा