नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिन बजट पेश किया. संसद आने से पहले वित्त मंत्री ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. जिसके बाद वित्त मंत्री बजट ब्रीफकेस की जगह लाल रंग की पोटली में बजट दस्तावेजों को पारंपरिक बही खाता लेकर संसद पहुंची. संसद में सीतारमण ने कई कल्याणकारी योजनाओं समेत आयुष्मान भारत का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है. उन्होंने बताया कि मार्च, 2014 में केंद्र सरकार का कर्ज सकल घरेलू उत्पाद का 52.2 प्रतिशत था. इसके साथ ही वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही है. वहीं इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही. Budget 2020 Highlights: 2025 तक दोगुना होगा दूध का उत्पादन, मनरेगा को लेकर हुआ बड़ा एलान
संसद में जीएसटी को लेकर वित्त मंत्री ने विस्तार से जानकारी दी है. वित्त मंत्री का कहना है कि जीएसटी रेट घटने से हर परिवार को हर महीने औसतन 4% की बचत हो रही है. वहीं इसके साथ ही जीएसटी ने कुछ चुनौतियों का भी सामना किया है. वित्त मंत्री के अनुसार 60 लाख से ज्यादा नए टैक्सपेयर को जोड़ा गया है.
Budget 2020 LIVE Streaming: जानें कहां-कहां देख सकते हैं बजट की लाइव कवरेज
बता दें कि साल 2020 का यह बजट मोदी सरकार के बजट का आठंवा बजट है. 2014 से 2018 तक दिवंगत पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली ने संसद में बजट पेश किया था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का अतंरिम बजट पीयूष गोयल 2019 में पेश किया था. वहीं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने जुलाई में पेश किया था. इसके साथ ही लगातार दो बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारामण देश की पहली महिला वित्तमंत्री बन गई हैं.