Budget 2020 LIVE Streaming: जानें कहां-कहां देख सकते हैं बजट की लाइव कवरेज
एबीपी न्यूज़ | 01 Feb 2020 10:26 AM (IST)
आप एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर जाकर लाइव टीवी सेक्शन पर क्लिक करके बजट की लाइव कवरेज देख सकते हैं.
इसके अलावा आप अंग्रेजी वेबसाइट पर भी लाइव कवरेज देख सकते हैं.
Budget 2020 LIVE Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर रही हैं. देश का बजट और भी अहम हो जाता है क्योंकि इसमें आम लोगों से लेकर उद्योगों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों, स्टूडेंट से लेकर महिलाओं सभी की मांगों और अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की जा सकती है. ऐसे में ABP न्यूज़ आपके लिए बजट की पूरी कवरेज लेकर आएगा. इसके अलावा बजट के पहले के पहलुओं और बाद के विश्लेषण को भी आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए प्रस्तुत करेगा. आप एबीपी न्यूज के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये देख सकते हैं. BUDGET 2020: पल-पल की अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंऐसे देखें बजट 2020 की लाइव कवरेजलाइव टीवी (abplive.com/live-tv) आप एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर जाकर लाइव टीवी सेक्शन पर क्लिक करके बजट की लाइव कवरेज देख सकते हैं. अभी लाइव कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें. इसके अलावा आप अंग्रेजी वेबसाइट पर भी लाइव कवरेज देख सकते हैं. अभी लाइव कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब पर देखें LIVEइसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको बजट 2020 से जुड़ी हर जानकारी देंगे.हिंदी फेसबुक अकाउंट:facebook.com/abpnewsअंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट:facebook.com/abpliveट्विटर हैंडल:twitter.com/abpnewsहिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv