Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट 2024-25 में मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने गुरुवार को अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि केंद्र सरकार मध्यम वर्ग को अपने लिए घर बनाने या खरीदने के लिए एक योजना लेकर आएगी. चुनाव पूर्व आए इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को लुभाने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सरकार तरक्की की इस यात्रा में सभी को शामिल करने के लिए योजनाएं बना रही हैं.

पीएम आवास योजना में 70 फीसदी घर महिलाओं को 

वित्त मंत्री ने पीएम आवास का जिक्र करते हुए बताया कि 70 फीसदी घर महिलाओं को दिए गए हैं. पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ हुआ है. 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन और लखपति दीदी योजना का भी उन्होंने जिक्र किया. आयुष्मान भारत का लाभ सभी आशावर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा. उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग प्लान और 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल देने की सरकार की स्कीम को गेमचेंजर बताया.

3 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य पूरा 

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक नीति बनाएगी. आर्थिक नीतियों को लागू करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे.  

रूफटॉप सोलर से बचेंगे 18 हजार रुपये 

वित्त मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सोलर सिस्टम के जरिए मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे हर महीने लगभग 300 युनिट बिजली पैसा की जा सकेगी. इस योजना से लोगों को सालाना लगभग 15 से 18 हजार रुपये की बचत होगी. इसके अलावा वित्त मंत्री ने अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल और पूर्वोत्तर भारत के विकास पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने के ऐलान किया है.    

ये भी पढ़ें 

Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स को नहीं दी कोई राहत, टैक्स स्लैब और टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं