Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने टैक्स पर नहीं दी राहत, 57 मिनट के बजट भाषण से शेयर बाजार को नहीं मिला बूस्ट

Interim Budget 2024 LIVE Updates: अंतरिम बजट पेश करते हुए आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र की मोदी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया था. हालांकि आज शेयर बाजार तो इससे फायदा नहीं ले पाया है.

मीनाक्षी प्रकाश Last Updated: 01 Feb 2024 04:05 PM
Interim Budget 2024: बजट के बाद शेयर बाजार का जोश ठंडा और गिरावट पर बंद सेंसेक्स-निफ्टी

अंतरिम बजट के दिन शेयर बाजार की क्लोजिंग में बीएसई का सेंसेक्स 106.81 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 71,645 के लेवल पर ट्रेड क्लोज हुआ है. एनएसई का निफ्टी 28.25 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 21,697 के लेवल पर क्लोज हुआ है. निफ्टी 21700 के भी नीचे फिसल गया है और सेंसेक्स 71700 का लेवल तोड़ चुका है. रेलवे स्टॉक्स गिरे हैं और पीएसयू बैंक स्टॉक्स हालांकि तेजी पर क्लोज हुए हैं.

Interim Budget 2024: महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया जिसमें उन्होंने महिलाओं पर काफी ध्यान दिया है. सरकार आधी आबादी को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर फैसला लेकर सरकार ने महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया था. आज के बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दे रही है. स्कीम में 1 करोड़ लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा और उनकी संख्या बढ़ाकर 3 करोड़ तक की जाएगी. इसका फायदा देश की महिलाओं को मिलेगा.

Budget 2024 Live:  बजट सेशन का तीसरा दिन कल, 11 बजे से शुरू होगा सत्रप

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होते ही लोकसभा ने फाइनेंस बिल 2024 पास कर दिया है. अब लोकसभा का अगला सत्र 2 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे शुरू होगा. लोकसभा से ये पास हो चुका है और राज्यसभा में इस पर चर्चा होगी. अंतरिम बजट लाने के दौरान वित्त मंत्री ने साफ कर दिया है कि जुलाई 2024 में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा और उस बजट में विकसित भारत के लक्ष्य का रोडमैप सामने लाया जाएगा. गौरतलब है कि जुलाई 2024 तक देश के आम चुनावों के नतीजों के बाद नई सरकार का गठन हो चुका होगा.

Budget 2024 Live: बजट पेश होने के बाद कम हुई शेयर बाजार की तेजी

बजट पेश होने के बाद भारतीय शेयर बाजार की चाल धीमी हो गई है और सेंसेक्स में केवल 23 अंकों का उछाल रह गया है. इसके लेवल 71,775 पर हैं और एनएसई निफ्टी सिर्फ 7 अंक चढ़कर 21,732 पर ट्रेड कर रहा है.  ये अपडेट्स दोपहर 12 बजकर 50 मिनट का है.

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री ने सभी वर्ग पर फोकस रहने की बात कही

वित्त मंत्री के बजट भाषण में कहा गया कि विकास कार्यक्रमों ने सभी के लिए आवास, हर घर जल, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए रसोई गैस और रिकॉर्ड समय में सभी के लिए बैंक खाते का लाभ दिया गया है. वित्तीय सेवाओं के जरिए प्रत्येक घर और व्यक्ति को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने पर फोकस किया गया है. वित्त मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ये बजट आगे चलकर विकसित भारत के रोडमैप को बनाने में भी सहायक होगा.

Interim Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री ने रेलवे-इंफ्रा को लेकर किए ये ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी कर दी गई है और देश में 1000 से अधिक नए एयर क्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये का खर्च होगा और इसके खर्च में 11 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है. रेलवे के लिए एलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वंदे भारत में 40 हजार बोगियों को अपग्रेड किया जायेगा. 

Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स को नहीं दी कोई राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के आम टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं दी है और टैक्स स्लैब और टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका अर्थ है कि आप जिस रेट पर टैक्स दे रहे हैं, उसी दर पर आपको इनकम टैक्स देना होगा.

Interim Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने राजकोषीय घाटे का लक्ष्य संशोधित किया

वित्त मंत्री ने कहा किदेश के फिस्कल डेफिसिट को जीडीपी के सामने संशोधित करके 5.8 फीसदी पर कर दिया गया है. टैक्स रिसीट के बजट को भी संशोधित किया गया है. हम फिस्कल कंसोलिडेशन के लक्ष्य को संशोधित कर रहे हैं. 24-25 में देश के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को जीडीपी के कुल आकार के सामने घटाकर 5.1 फीसदी पर किया जा रहा है. 

Budget 2024 Live:  महिलाओं के लिए वित्त मंत्री का बड़ा बजटीय एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैं जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक विकास हो रहा है. देश में लखपति दीदी योजना के तहत 1 करोड़ लखपति दीदी हो चुकीं हैं. इसका टार्गेट 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाई जाएगी जिससे इस कैंसर की रोकथाम की जा सके.

Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान गिनाईं उपलब्धियां

पीएम आवास के तहत 70 फीसदी घर महिलाओं को दिए गए हैं. पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ हुआ है. 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सिन लगाई जाएगी. आयुष्मान भारत का लाभ सभी आशावर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा. मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग प्लान लॉन्च किया जायेगा और 1 करोड़ सोलर पैनल हाउसहोल्ड को मुफ्त बिजली देने की सरकार की स्कीम गेमचेंजर साबित होगी.

Budget 2024 Live: लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी आर्थिक नीति- वित्त मंत्री

सरकार ऐसी आर्थिक नीति अपनाएगी जो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और जिससे समावेशी विकास होगा. आर्थिक नीतियों को प्रभावकारी रूप से लागू करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम किया जायेगा. सरकार का 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है आगे 5 सालों में और 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य है. रुफ टॉप सोलर योजना के तहत 300 यूनिट्स की बिजली लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी- वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा. 

Budget 2024 Live: जनधन खातों में पैसा डालने से 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनधन खातों में पैसा डालने से 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है और सरकार का आर्थिक प्रबंधन इस उच्च स्तर का है जिससे देश को नई दिशा और नई उम्मीद मिली है. देश की आर्थिक प्रगति में देश के सभी राज्य और वर्ग सामूहिक रूप से लाभ उठा सकें, इसका प्रबंध मोदी सरकार ने किया है. फाइनेंशियल सेक्टर को ज्यादा मजबूत, ज्यादा आसानी से संचालन में सक्षम बनाया जा रह है. देश की महंगाई को लेकर जो कठिन चुनौतियां थीं, उनको दूर किया जा रहा है और महंगाई के आंकड़े नीचे आए हैं.

Interim Budget 2024 LIVE Updates: जीडीपी के विकास पर सरकार का फोकस- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस जीडीपी के विकास पर है और इसके लिए सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं. वैश्विक तनाव के चलते चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं लेकिन भारत ने इस संकटकाल में भी अच्छी जीडीपी ग्रोथ हासिल की है. जीएसटी के तहत वन नेशन वन मार्केट  किया जा सका है और भारत मिडिल ईस्ट यूरोप के बीच कॉरिडार बनाने का एलान गेमचेंजर साबित होगा. 

Interim Budget 2024 Live Updates: देश को नई दिशा और नई उम्मीद मोदी सरकार ने दी- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि 11.8 करोड़ किसानों को सरकारी मदद दी गई है और पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के जरिए करोड़ों किसानों को कैश रकम सीधा ट्रांसफर की जा रही है. इस योजना से देश का अन्नदाता लाभ उठा रहा है और पीएम फसल योजना का लाभ 4 करोड़ किसानों को दिया जा रहा है. हमने 300 यूनिवर्सिटी की स्थापना की है और एक तिहाई महिलाओं को आरक्षण मुहैया कराया है.

Interim Budget 2024 Live Updates: सरकार का समावेशी विकास पर फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालने में मोदी सरकार को सफलता मिली है. सरकार का समावेशी विकास पर फोकस है और गरीब, महिला, युवा, किसान के सशक्तिकरण पर जोर है. 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया गया है और पीएम स्वनिधि योजना के तहत 78 लाख वेंडर्स को मदद की गई है. 34 लाख करोड़ रुपये जनधन के जरिए सीधे पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है.

Interim Budget 2024 Live Updates: साल 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनाएंगे- वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी बदलाव देखने को मिला है. पीएम मोदी ने जब 2014 में सत्ता संभाली थी तब कई चुनौतियां थीं. जनता के हित में कई कार्यक्रम और योजनाए बनाई गईं ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और लोगों को रोजगार मिल सका. सरकार का समावेशी विकास पर फोकस है और सभी श्रेणियों और जनता के लिए सभी का विकास की बात की गई है. 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनायेंगे.

Interim Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने कहा- पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे

वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में ही केंद्र सरकार के लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' वाली मोदी सरकार की परिकल्पना की बात की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे और भारतीय इकोनॉमी काफी तेज गति से आगे बढ़ी है.

Interim Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है और अंतरिम बजट 2024 के लिए अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है. 

Interim Budget 2024 Live Updates: बजट को मिली केंद्रीय कैबिनट की मंजूरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने के लिए केंद्रीय कैबिनट की मंजूरी मिल गई है और इसके साथ ही बजट प्रस्तुति करने से पहले निर्णायक कार्य भी पूरा हो चुका है. अब वित्त मंत्री संसद परिसर में स्थित सदन में बजट पेश करने के लिए जा रही हैं. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से आधिकारिक भाषण शुरू करेंगी और देश की जनता की उम्मीदों कितनी पूरी होती हैं- ये साफ हो जाएगा.

Budget 2024 Live Updates: बजट पेश होने में केवल कुछ मिनट बाकी

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होने में केवल कुछ मिनटों का वक्त बाकी है और सबकी नजरें इस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर लगी हुईं हैं. देश के गरीब, किसान, महिलाएं, बुजुर्गों, स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा से लेकर कारोबारियों की उम्मीदें और आशाएं इस समय वित्त मंत्री के ऊपर हैं. कुछ ही देर में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा.

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राष्ट्रपति ने खिलाई दही-चीनी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. महामहिम राष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाकर अंतरिम बजट 2024 पेश करने के लिए शुभकामनाएं दीं. उनके साथ वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बजट टीम के सदस्य भी मौजूद रहे. यहां दोनों वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड और पंकज चौधरी भी उपस्थित रहे.





Budget 2024 Live Updates: बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में जोश

अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश होने से पहले शेयर बाजार में जोश देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. सुबह 10.22 बजे सेंसेक्स 215.79 0.30 फीसदी चढ़कर 71,967 पर है. एनएसई निफ्टी 57.25 अंक चढ़कर 0.26 फीसदी ऊपर 21,782 पर बना हुआ है.

Interim Budget 2024 Live: उद्योग जगत की बजट से हैं ढेरों उम्मीदें

नेशनल काउंसिल ऑन डायरेक्ट टैक्सेज के प्रेसिडेंट राहुल गर्ग जो कि एसोचैम और पार्टनर, प्राइस वॉटरहाउस एंड कंपनी एलएलपी हैं, उनका कहना है कि "उद्योग जगत की अपेक्षा है कि अर्थव्यवस्था को चलाने में हमारी वित्तीय सूझबूझ, उसका प्रदर्शन कैसा रहा है - यह बहुत स्पष्ट रूप से सामने आना चाहिए. मुझे लगता है कि यह एक अंतरिम बजट है, हर किसी की नजर इस बात पर है कि क्या हम अपने राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने में सफल होंगे."

Budget 2024 Live: वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद की ओर रवाना

वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद की ओर रवाना हो गई हैं जहां वो केंद्रीय कैबिनेट की बजट पर मंजूरी लेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर वो संसद भवन की ओर जा रही हैं. कैबिनेट से अंतरिम बजट को औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद इसे देश की संसद के सामने रखा जाएगा. सुबह 11 बजे संसद के पटल पर बजट को पेश करेंगी. 

Budget 2024 Live: वित्त मंत्रालय के बाहर दिखाई गई बजट की पहली झलक

वित्त मंत्री ने वित्त मंत्रालय के बाहर अंतरिम बजट 2024 की पहली झलक दिखाई. इस समय पर उनके साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारी और वित्त राज्य मंत्री भी मौजूद रहे.


Interim Budget 2024 Live: संसद भवन में पहुंची बजट की कॉपीज

अंतरिम बजट 2024 के लिए तैयारियां पूरी होकर अपने निर्णायक चरण में चल रही हैं और बजट पेश होने से करीब डेढ़ घंटे पहले बजट की कॉपीज नए संसद भवन में आ चुकी हैं. अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा ऑफिशियल भी इन बजट की प्रतियों के साथ यहां आए हैं. बजट की प्रतियों को सुरक्षा जांच के बाद ही संसद में एंट्री दी जाती है.


 

Interim Budget 2024 Live: बजट पेश करने से पहले पूरी बजट टीम के साथ दिखीं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और बजट टीम के सदस्यों के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर बजट के बही-खाते को दिखाया. उनके साथ वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड और मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन भी मौजूद रहे. 





Interim Budget 2024 Live Updates: पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा- भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत

आज केंद्रीय अंतरिम बजट के पेश होने से पहले, IMF के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि यदि आप विकास दर को देखते हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि कोविड महामारी के दौरान कम लोगों ने इस पर भरोसा जताया था. हमने कहा था कि विकास दर 7 फीसदी से अधिक होगी और यही आंकड़ा आ चुका है. कोविड महामारी के दौरान हमने जो नीतियां अपनाईं, सप्लाई और डिमांड के बैलेंस होने से जरूरतमंदों को फायदा मिला. कैपिटल एक्सपेंडीचर में लगभग 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसलिए, भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है और अच्छी स्थिति में है. आईएमएफ और अन्य इसे साफ रूप से देख सकते हैं. 

अंतरिम बजट में रेलवे को मिल सकता है 25 फीसदी ज्यादा आवंटन

इस अंतरिम बजट में रेलवे को पिछली बार के बजट से 25 फीसदी ज्यादा आवंटन मिल सकता है. रेलवे का बजट जो पिछली बार 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का था इस बार ये करीब 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है. इसके अलावा रेलवे के लिए नई ट्रेनों का ऐलान भी संभव है, हालांकि पिछले कुछ सालों से रेलवे बजट अलग से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है और इसे आम बजट के साथ ही पेश किया जाता रहा है.

वित्त मंत्रालय पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं और यहां से बजट की कॉपी लेकर कुछ समय के बाद राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी. आज सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी. 





वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के लिए रवाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकल चुकी हैं और कुछ ही देर में संसद भवन पहुंचेंगी. आज बजट की सब औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. अंतरिम बजट को पेश करने के शेड्यूल के तहत वित्त मंत्री संसद के लिए रवाना हो चुकी हैं. 

वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किराड संसद के लिए हुए रवाना

वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किराड दिल्ली में अपने घर से संसद के लिए रवाना हो चुके हैं. संसद में सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश किया जाएगा और वित्त मंत्री इसे देश के सामने रखेंगी. साल 2024 का अंतरिम बजट तैयार करने में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ वित्त राज्य मंत्री की भी अहम भूमिका रहती है.

बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़ी घोषणाएं संभव

वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडीचर की घोषणा की थी. इस बार के बजट में इस मद में आवंटन बढ़ाया जा सकता है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकलेगा-इस पर सबकी नजरें हैं. देश के विकास में जिस तरह से इंफ्रा सेक्टर अपना योगदान बढ़ाता जा रहा है उसके आधार पर माना जा सकता है कि इस सेक्टर को ज्यादा पैसा दिया जा सकता है.

चुनाव के बाद जुलाई में पूर्ण बजट हो सकता है पेश 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार अपना छठा बजट पेश करने जा रही है और ये मोदी सरकार का 12वां बजट (दूसरा अंतरिम बजट) है. इस अंतरिम बजट में 4 महीने के खर्च का बजट में एलान किया जाएगा और चुनाव के बाद जुलाई में पूर्ण बजट पेश होगा. मोदी सरकार की इस बजट से गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी कल्याण सब मुद्दों को साधने की कोशिश की जाएगी-ऐसा कह सकते हैं. अंतरिम बजट में देश के 96 करोड़ वोटरों पर नजर रखी जाने की उम्मीद है और इसको ध्यान में रखकर कुछ खास किया जाता है या नहीं, ये देखना अहम होगा.

वित्त मंत्री के बजट शेड्यूल में क्या है खास 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्रालय पहुंचेंगी. इसके बाद 8.40 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगी और 8 बजकर 50 मिनट पर बजट की कॉपी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगी. इसके बाद सवा नौ बजे वित्त मंत्री संसद भवन पहुंचेंगी और 10 बजकर 15 मिनट पर संसद भवन में कैबिनेट की ओर से बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद के पटल पर बजट पेश करेंगी और अपना बजट भाषण शुरू करेंगी.

किसानों के लिए वित्त मंत्री बजट में पेश कर सकती हैं सौगात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने पहले अंतरिम बजट में देश के किसानों के लिए कुछ खास ऐलान कर सकती हैं. माना जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिया जाने वाला बजटीय आवंटन बढ़ाया जा सकता है. इसे साल में 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 या 9000 रुपये तक भी किया जा सकता है. महिलाओं के लिए भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अलग से राशि निकालने की घोषणा वित्त मंत्री की ओर से आने की उम्मीद है.

आम चुनाव से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट

आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री जब वित्तीय बही-खाता नई संसद में पेश करेंगी तो सारे देश की नजरें उन पर होंगी क्योंकि ये बजट कई मायनों में खास है. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पहला अंतरिम बजट है और इसके अलावा नई संसद में पहला बजट है. ये बजट चुनावी साल में कैसा होने वाला है-इस पर सबकी नजरें हैं.

बैकग्राउंड

Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है. इसके पेश होने के साथ ही इस बात का खुलासा हो रहा है कि चुनावी साल में सरकार किस तरह देश के टैक्सपेयर से लेकर किसानों, गरीबों, नौकरीपेशा, कारोबारियों और निवेशकों को लुभाने के लिए अपना निर्णायक दांव चलने की कोशिश कर रही है.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का छठा बजट और पहला अंतरिम बजट


विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने बड़ी चुनौती ये होगी कि आम से लेकर खास के लिए उनको पैसा निकालना होगा. इस अंतरिम बजट के बाद सरकार इलेक्शन मोड में आ जाएगी और ये बजट विकसित भारत की बुनियाद के लिए अहम बजट साबित हो सकता है. राम मंदिर के बाद केंद्र सरकार पहले ही टूरिज्म सेक्टर के जरिए देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम राजस्व आने की उम्मीद कर रही है और मान कर चला जा सकता है कि राम मंदिर के अपने वादे को पूरा करने के बाद सरकार का जोश हाई है.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं जो अंतरिम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ ही मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को पीछे कर देंगी. इन नेताओं ने लगातार पांच बजट पेश किये थे.


मध्यम वर्ग की वित्त मंत्री से ढेरों उम्मीदें


साल 2024 में पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में देश के मध्यम वर्ग को इस बार वित्त मंत्री से बहुत से उम्मीदें हैं. मिडिल क्लास की लंबे वक्त से मांग है कि सरकार इनकम टैक्स की धारा 80C में बदलाव करें और इसके तहत मिलने वाली टैक्स छूट 1.5 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दें. वित्त मंत्री इस मांग पर भी सौगात दे सकती हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.