Interim Budget 2024: केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में प्रस्तुत करेंगी. हालांकि सरकार ने आज ही मोबाइल फोन इंडस्ट्री को तोहफा दे दिया है. इसके तहत सरकार ने मोबाइल पार्ट्स की इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है. मोबाइल पार्टस पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. आम लोगों के लिए ये शानदार खबर है क्योंकि इस इंपोर्ट ड्यूटी कटौती के बाद देश में मोबाइल फोन का निर्माण सस्ता हो जाएगा और लोगों को सस्ते फोन मिल पाएंगे.


वित्त मंत्रालय का नोटिफिकेशन भी हुआ जारी


केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 25 के तहत सरकार ने जनता के हित को देखते हुए ये फैसला लिया है. इसमें लिखा है कि कई मोबाइल पार्ट्स पर इंपोर्ट डयूटी को घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है और इसमें कई तरह के उन मोबाइल पार्ट्स के नाम भी दिए गए हैं जिन पर इंपोर्ट ड्यूटी की कटौती की गई है.


इन पार्टस या इनपुट्स के ऊपर ड्यूटी कम हुई


इस फैसले के तहत मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग में काम आने वाले कई पार्टस या इनपुट्स के ऊपर ड्यूटी कम कर दी गई है. पहले सेक्शन के तहत उन 12 प्रोडक्ट्स के नाम यहां जानिए जिन पर आयात शुल्क की कटौती की गई है.



  1. बैटरी कवर

  2. फ्रंट कवर

  3. मिडिल कवर

  4. मेन लेंस

  5. बैक कवर

  6. जीएसएम एंटिना/किसी भी टेक्नोलॉजी का एंटिना

  7. PU केस या सीलिंग गास्केट

  8. सीलिंग गास्केट या पॉलिमर से बने हुए पीपी, पीई, ईपीएस और ईसी जैसे पार्ट्स 

  9. सिम सॉकेट

  10. स्क्रू

  11. प्लास्टिक से बने अन्य मैकेनिकल आइटम्स

  12. मेटल से बने अन्य मैकेनिकल आइटम


इसके अलावा कुछ और पार्ट्स पर भी इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की गई है-



  1. कंडक्टिव क्लॉथ

  2. एलसीडी कंडक्टिव फोम

  3. एलसीडी फोम

  4. बीटी फोम

  5. हीट डिसीपेशन स्टिकर बैटरी कवर

  6. स्टिकर-बैटरी स्लॉट


मोबाइल पार्ट्स का आयात सस्ता होने से देश में बनेंगे सस्ते मोबाइल फोन


चाहे स्मार्टफोन हों या फीचर या बेसिक फोन, सरकार के इस इंपोर्ट ड्यूटी कटौती के फैसले से देश में बाहर से मोबाइल फोन के पार्ट्स मंगाना यानी आयात करना सस्ता हो जाएगा. इसके दम पर देश में ही मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग के लिए विदेश से सस्ते पार्ट्स मंगाए जा सकेंगे.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 71000 के नीचे पहुंचा तो निफ्टी 21500 से फिसला