Stock Market Valuation: सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा है. इसकी दो वजहें हैं पहला निफ्टी फिर से लाइफटाइम हाई को छूने में कामयाब रहा तो दूसरा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट वैल्यू भी रिकॉर्ड हाई पर आज के सत्र में जा पहुंचा है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट वैल्यू 19 फरवरी 2024 को 391.69 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. पर आप ये जानकार हैरान हो जायेंगे एक साल में भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 126 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 


मार्कैट वैल्यू में 47% का उछाल!


आज के सत्र में बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 391.69 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है. जबकि आज से ठीक एक साल पहले 20 फरवरी 2023 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट वैल्यू 265.91 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि महज एक साल में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के वैल्यूएशन में 126 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है जिसमें सरकारी कंपनियों के शेयरों का बड़ा योगदान रहा है. यानि बाजार का वैल्यूएशन एक साल में 47 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 


24 फीसदी चढ़ गया निफ्टी 


बाजार का मार्केट वैल्यू ही केवल नहीं बढ़ा है बल्कि बीएसई सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में भी इस अवधि में जोरदार उछाल देखने को मिला है. 20 फरवरी 2023 को सेंसेक्स 60,710 अंकों पर क्लोज हुआ था जो अब 72,708 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. यानि सेंसेक्स में एक साल में 12,000 अंकों का उछाल आ चुका है. निफ्टी एक साल पहले 17,844 अंकों पर ता जो अब 22,122 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. यानि निफ्टी में एक साल में 4278 अंकों का उछाल आ चुका है. यानि निफ्टी में 24 फीसदी की तेजी पिछले एक साल में आई है. 


400 लाख करोड़ का लक्ष्य दूर नहीं!


बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट वैल्यू आज के ट्रेड में 392 लाख करोड़ रुपये के हाई पर जा पहुंचा था. और जिस प्रकार की तेजी बाजार में देखी जा रही है 400 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप का लक्ष्य अब दूर नहीं है.  


ये भी पढ़ें 


Tax Demand Waived: 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 1 लाख रुपये तक टैक्स डिमांड किया माफ!