Viral Social Media Post: कभी-कभी कंपनियां काम के लिए ऐसे फैसले ले लेती हैं, जो निंदा का विषय बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक कंपनी की बॉस के साथ, जो कि कैंसर पीड़ित महिला कर्मचारी के ऊपर ऑफिस आने का दबाव डाल रही थी. साथ ही महिला कर्मचारी से डॉक्टर का सर्टिफिकेट भी मांगा गया था. यह पोस्ट जब से सोशल मीडिया पर आई है तभी से लोग उस बॉस का रवैये पर उंगली उठा रहे हैं. 


महिला कर्मचारी से मांगा था ट्रीटमेंट प्लान


दरअसल उस कैंसर 4 से पीड़ित महिला कर्मचारी के बच्चे ने रेडिट पर यह वाकया पोस्ट किया था. उसने अपनी मां को बॉस की तरफ से आए ईमेल को भी पोस्ट किया. साथ ही लिखा कि बॉस मेरी मां से उनके इलाज का प्लान मांग रही हैं ताकि वह उनका काम तय कर सकें. इस ईमेल में लिखा था कि क्या आप अपने डॉक्टर से लिखवा कर दे सकती हैं कि आप काम करने के लिए कितना फिट हैं. इसमें स्पष्ट लिखा होना चाहिए कि आप क्या कर सकती हैं और क्या नहीं. आपका ट्रीटमेंट प्लान हमें प्लानिंग में मदद देगा.


कमेंट्स में दिखा लोगों का गुस्सा 


इस पोस्ट पर कई यूजर्स के कमेंट आए. लोगों ने बॉस पर सहानुभूति न दिखाने के आरोप लगाए. एक यूजर ने लिखा कि यह अमानवीय है. मुझे बहुत दुःख हुआ. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं ऐसा नहीं कहना चाहता था लेकिन, शायद उस बॉस को जब कैंसर जैसी कोई बीमारी होगी तभी वह इस दर्द को समझ पाएगी. एक अन्य ने भी अफसोस जताते हुए लिखा कि कुछ लोग कितने अजीब होते हैं. मैं आशा करता हूं कि आपकी मां को इतनी शक्ति मिले कि वह ऐसे बॉस से छुटकारा हासिल कर सकें. एक बीमार कर्मचारी के साथ ऐसा करना अन्याय है. कुछ लोग बुराई का प्रतीक होते हैं. 


सोशल मीडिया पर आते रहते हैं ऐसे मामले 


यह पहला मामला नहीं है, जब किसी कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों को इस तरह से परेशान करने की कोशिश की है. कई बार कर्मचारियों के लिए कंपनियों के रवैये की शिकायतें सोशल मीडिया पर की जाती रही हैं. हाल ही में एक अन्य रेडिट यूजर ने अपने बॉस के बारे में ऐसा ही कुछ लिखा था. उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. फिर भी बॉस ने काम पर न आने के लिए उसकी निंदा की थी.


ये भी पढ़ें 


Flight Diversion: युद्ध का खतरा देख एयरलाइन्स ने बदल लिए रूट, जानिए किन फ्लाइट्स पर पड़ा असर