क्रिप्टो की दुनिया के जाने-माने नाम चांगपेंग झाओ के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है, जो शायद ही किसी को पसंद आए. अरबों डॉलर की दौलत के मालिक चांगपेंग झाओ के नाम दुनिया के सबसे अमीर कैदी का रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है.


इन मामलों में हुई जेल की सजा


प्रमुख ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस के फाउंडर एवं पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चांगपेंग झाओ को अमेरिका की एक अदालत ने जेल की सजा सुनाई है. उनके खिलाफ पिछले साल मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा अमेरिका के एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों और प्रतिबंधों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है. झाओ ने मामले में खुद को दोषी मान लिया है. उन्हें इसी सप्ताह मंगलवार को 4 महीने की जेल की सजा सुनाई गई.


इतनी है बाइनेंस फाउंडर की दौलत


ब्लूमबर्ग के अनुसार, बाइनेंस फाउंडर चांगपेंग झाओ की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 36.4 बिलियन डॉलर है. अरबों डॉलर की दौलत के साथ ब्लूमबर्ग की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चांगपेंग अभी 42वें स्थान पर हैं. वहीं फोर्ब्स की लिस्ट में उनकी नेटवर्थ 33 बिलियन डॉलर बताई गई है और सबसे अमीर लोगों की सूची में 50वें स्थान पर रखा गया है.


क्रिप्टो इंडस्ट्री का दूसरा बड़ा मामला


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इतनी दौलत के साथ बाइनेंस फाउंडर न सिर्फ अमेरिका के इतिहास में, बल्कि संभवत: पूरी दुनिया के इतिहास में अब तक के सबसे अमीर कैदी बनने वाले हैं. यह बीते कुछ समय में क्रिप्टो इंडस्ट्री के दूसरे हाई-प्रोफाइल व्यक्ति को जेल की सजा हुई है. इससे पहले एफटीएक्स के सैम बैंकमैन-फ्रायड को धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा जा चुका है.


फ्रायड से बहुत कम है चांगपेंग की सजा


हालांकि बाइनेंस फाउंडर का मामला बिलकुल अलग है और उन्हें सजा भी मामूली मिली है. प्रोसेक्यूटर चांगपेंग को 3 साल की कैद की सजा दिए जाने की मांग कर रहे थे. सैम बैंकमैन फ्रायड को 25 साल के कारावास की सजा मिली हुई है. फ्रायड के ऊपर ग्राहकों के साथ 8 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप है. उनकी क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी एफटीएक्स दिवालिया हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: होल्ड हुए 1 करोड़ से ज्यादा म्यूचुअल फंड अकाउंट, ऐसे चेक करें स्टेटस