Gujarat Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा के दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है. इसको लेकर चुनाव प्रचार तेजी पर है. इस दौरान खूब सियासी वार किए जा रहे हैं. गुजरात के बनासकांठा के डीसा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के नेताओं की स्थिति ऐसी हो गई है कि वो अपने ही उम्मीदवारों वोट नहीं दे पाएंगे. 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में गुजरात के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय अहमद पटेल के परिवार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भरूच में अहमद पटेल का परिवार भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा.

वोट न दे पाने की आखिर क्या है वजह?दरअसल, गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन के तहत भरूच सीट पर AAP के चैतर वसावा को मैदान में उतारा गया है. भरूच सीट के लिए AAP कांग्रेस को मनाने में कामयाब रही थी. वहीं स्वर्गीय अहमद पटेल का परिवार भरूच में रहता है तो वहां कोई कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी मैदान में है.

यही वजह है कि अहमद पटेल का परिवार भी कांग्रेस के लिए वोट नहीं कर पाएगा. इसको लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा है कि सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरुरत होती है. जबकि बीजेपी को छोड़कर कोई भी राजनीतिक दल 272 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहा.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली का शाही परिवार भी कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा, क्योंकि जहां वे वोट करते हैं वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा है. भरूच में अहमद पटेल का परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देगा, भावनगर में भी एक बड़े कांग्रेस नेता कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएंगे. ये कांग्रेस के हालत हैं.

यह भी पढ़ें: सूरत से BJP उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत का मामला पहुंचा HC, जानें अदालत ने क्या कहा?