Bikaji Foods IPO: नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ (Bikaji Foods IPO) आज से निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. ये इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है यानी इसमें कोई नए शेयर नहीं बेचे जा रहे हैं. इस इश्यू में प्रमोटर्स और इंवेस्टर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. कंपनी का इश्यू आज खुलकर 7 नवंबर को बंद होगा यानी 4 दिनों के लिए आईपीओ खुला है.


Bikaji Foods IPO का प्राइस बैंड जानें
बीकाजी फूड्स की तरफ से आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये के बीच का फिक्स किया गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 881.2 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है. आईपीओ के तहत 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी.


कम से कम कितना पैसा लगाना होगा आईपीओ में
बीकाजी फूड्स के निवेशकों को इसके आईपीओ में कम से कम 50 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इस तरह एक रिटेल इंवेस्टर को कुल 15,000 रुपये (50 स्टॉक्स X 300रुपये) का निवेश इस इश्यू में करना होगा. 


एंकर इंवेस्टर्स से जुटाए गए 262 करोड़ रुपये
बीकाजी फूड्स ने आईपीओ खुलने से पहले कल तक ही एंकर इंवेस्टर्स से 262.11 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं और इन्हें 300 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर अलॉट किए गए हैं. कुल 87.37 लाख शेयर आवंटित किए हैं.


ग्रे-मार्केट में प्रीमियम पर हैं बीकाजी फूड्स के शेयर
बीकाजी फूड्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में 71 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं और अगर ऐसा रुख बना रहा तो निवेशकों को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के समय अच्छा मुनाफा मिल सकता है.


शेयर अलॉटमेंट डेट और लिस्टिंग डेट
बीकाजी फूड्स के निवेशकों को 11 नवबंर 2022 को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है. शेयर मार्केट में बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर 16 नवबंर 2022 को लिस्ट हो सकते हैं.


बीकाजी फूड्स को जानें
बीकाजी फूड्स कंपनी के पास करीब 250 से ज्यादा वैराइटीज के नमकीन हैं और इसके लिए प्राइस रेंज भी काफी विस्तृत है. नॉर्थ इंडिया से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक हर तरह के नमकीन को कवर करने की कोशिश करती है. कंपनी की नजर इस सेगमेंट में और ग्रोथ करने पर है. भुजिया, नमकीन, पैक्ड मिठाई से लेकर पापड़ की वैराइटीज कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में हैं ही और फ्रोजन फूड और कुकीज भी हैं. कंपनी की मौजूदगी पूरे भारत में है और इनका पोर्टफोलियो काफी डाइवर्सिफाइड है. कंपनी के पास अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और कंपनी एफएमसीजी सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हासिल कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Air India: एयरएशिया इंडिया-एयर इंडिया एक्सप्रेस का कब तक हो जाएगा मर्जर? एयर इंडिया ने बताया समय