Tax Saving Fixed Deposit: टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प बन चुका है. इसमें न सिर्फ निवेशकों को टैक्स की बचत (Tax Saving) होती है, बल्कि निवेशकों को अच्छा ब्याज भी मिल रहा है. टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving Option) के तहत आप आयकर विभाग की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं. 


ये विकल्प टैक्स बचत के साथ ही हाई रिस्क वाले इक्विटी निवेश और अन्य रिस्क विकल्पों की तुलना में ज्यादा सेफ है. अगर बिना रिस्क के टैक्स सेविंग निवेश विकल्प तलाश रहे हैं तो ये विकल्प आपके लिए अच्छा हो सकता है.  यहां आपको ऐसे विकल्प के बारे में बताया गया है, जो आपको 8.1 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. 


कौन सा बैंक टैक्स सेविंग पर ज्यादा दे रहा ब्याज 



  • डीसीबी बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 8.1 फीसदी का ब्याज

  • एक्सिस बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज

  • इंडसइंड बैंक इस एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज

  • यस बैंक लिमिटेड टैक्स बचत एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज

  • एचडीएफसी बैंक 7.5 फीसदी ब्याज टैक्स बचत एफडी पर देगा

  • आईसीआईसीआई बैंक टैक्स बचत एफडी पर 7.5 फीसदी का ब्याज

  • आईडीएफसी फस्र्ट बैंक 7.5 फीसदी का ब्याज देगा

  • बैंक ऑफ बड़ौदा 7.15 फीसदी का ब्याज टैक्स सेविंग एफडी पर देगा

  • एसबीआई बैंक 7.5 फीसदी और पीएनबी बैंक 7 फीसदी का ब्याज देगा


कितना मिलेगा टैक्स छूट 


अगर आप टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करते हैं तो आयकर अधिनियम 1961 के तहत सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं. आप इसके तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट ले सकते हैं. हालांकि ये छूट आपको 5 साल की मैच्योरिटी वाले एफडी पर ही दिया जाएगा. वहीं सीनियर सिटीजन एक वित्त वर्ष के दौरान ब्याज पर आयकर की धारा 80टीटीबी के तहत 50 हजार रुपये तक का छूट क्लेम कर सकते हैं. 


बता दें कि 31 मार्च 2023 वित्त वर्ष 2023 के लिए टैक्स बचाने का आखिरी मौका है. अगर इस वित्त वर्ष के दौरान टैक्स सेविंग करना चाहते हैं तो अभी इसमें निवेश कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Adani Rating: अडानी को यहां से लगेगा अगला झटका? जानें क्या है इस रेटिंग एजेंसी का इशारा