नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने (ईपीएफओ) ने अपने खाताधारकों को राहत दी है. जहां पहले पेंशन धारकों के लिए आधार कार्ड को दिखाना जरूरी कर दिया गया था वहीं अब इस नियम में ढील देकर पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर दी गई है. अब अपने पेंशन अकाउंट की पूरी राशि बिना आधार नंबर दिए ही निकाल सकते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जो भी सदस्य अपने पेंशन अकाउंट से जमा राशि निकालना चाहते हैं उनके लिए आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं होगा. गौरतलब है कि पहले एक आदेश में कहा गया था कि अगर पीएफ खाताधारकों के पास आधार नंबर नहीं होगा तो उनके लिए अपने पीएफ खाते से पैसा निकालना संभव नहीं होगा.


क्या राहत दी गई है?

  • 10 साल से कम सर्विस वाले सदस्य अपने पेंशन अकाउंट से पूरी राशि निकाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें 10c फॉर्म भरना होता है. हालांकि अधिकारी ने कहा कि जो सदस्य 10D फॉर्म के जरिए अपने पेंशन को फिक्स करना चाहते हैं उन्हें आधार नंबर या फिर इनरोलमेंट स्लिप देना होगा.

  • जिन अंशधारकों की सेवा 10 साल से कम है, वे 10 सी फॉर्म के जरिये पेंशन खाते में जमा पूरी रकम की निकासी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले के आदेश में आधार को अनिवार्य कर दिया गया था.

  • जो सदस्य फंड निकालने के लिए दावा करते हैं, उन्हें आधार देने की जरूरत नहीं है. हालांकि, जो सदस्य फॉर्म डी के जरिये पेंशन बांधने का दावा करते हैं, उन्हें या तो आधार नंबर देना होगा या फिर नामांकन पर्ची उपलब्ध करानी होगी.


सदस्यों को दी गई इस राहत के बारे में अधिकारी ने बताया, ' आधार कार्ड की आवश्यकता 10C के जरिए निकासी मामलों में होती थी. यह निर्णय लिया गया कि आधार को केवल पेंशन के दौरान जरूरी बनाया जाए नाकि निकासी के मामलों में जो दिक्कत आ रही है वो दूर की जा सके. अब सिर्फ पेंशन निर्धारण के लिए (10डी फॉर्म के तहत) कुछ समय के लिए आधार कार्ड को जरूरी रखा गया है जबकि पेंशन खाते से पैसा निकालने के लिए इसकी अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.


आपको बता दें कि जनवरी में ईपीएफओ ने पेंशनभोगियों के लिए कई योजनाओं का फायदा लेने के साथ पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए भी आधार को अनिवार्य कर दिया था. केंद्र सरकार सभी जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड को मूल दस्तावेज बनाने के लिए काम कर रही है और इसी कड़ी में पीएफ खाते के लिए भी इसे जरूरी किया था.