कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को इस साल दिसंबर में पूर्ण टेस्ट सीरीज खेलने के लिये अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिये मनाने की कोशिश कर रहा है.
पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि पीसीबी ने बीसीबी से पांच मार्च को लाहौर में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग फाइनल के लिये अपना सुरक्षा और सतर्कता विशेषज्ञों की टीम भेजने का सुझाव दिया है.
सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने सुझाव दिया है कि बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा और सतर्कता विशेषज्ञों को फाइनल के लिये किये गये सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेना चाहिए. उन्हें बाद में भी पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए ताकि वे अपने शीर्ष पदाधिकारियों को बता सकें कि बांग्लादेश की टीम को दिसंबर में पाकिस्तान भेजना सही रहेगा या नहीं